समाचार

पंचकल्याणक जिनबिम्ब प्रतिष्ठा एवं विश्वशांति महायज्ञ: बुन्देलखण्ड स्तरीय युवा सम्मेलन में श्री विरंजन सागर जी का उद्बोधन


सारांश
सागर के निकटवर्ती ग्राम हीरापुर में पंचकल्याणक जिनबिम्ब प्रतिष्ठा एवं विश्वशांति महायज्ञ चल रहा है। जनसंत विरंजन सागर जी ने अपने व्याख्यान में देश के लिए एक सक्रिय युवा संगठन की आवश्यकता जताई। पथरिया में 1 से 15 फरवरी तक विरागोदय महामहोत्सव का आयोजन किया गया है। राजेश रागी/ रत्नेश जैन की रिपोर्ट।


बकस्वाहा (सागर)। प्रख्यात जनसंत मुनि श्री विरंजन सागर जी महाराज ने निकटवर्ती ग्राम हीरापुर में चल रहे पंचकल्याणक जिनबिम्ब प्रतिष्ठा एवं विश्वशांति महायज्ञ के दौरान अपने प्रवचन में कहा है कि युवा का मतलब है ऊर्जा, कार्यक्षमता और उत्पादकता। युवाओं के अंदर कार्य करने की उर्जा, लगन होती है, कार्य करने की क्षमताओं का भंडार और नया सर्जन करने की शक्ति होती है। जिन्हें गति व दिशा सही मिल जाए तो सही कार्य कर सकता है। युवा शक्ति व प्रतिभाओं को निखारने,जाग्रत करने और संगठित करने की देश को आवश्यकता है।

राष्ट्रीय युवा सम्मेलन 1 फरवरी को

जनसंत मुनि श्री विरंजन सागर जी महाराज ने पंचकल्याणक जिनबिम्ब प्रतिष्ठा एवं विश्वशांति महायज्ञ के दौरान आयोजित बुन्देलखण्ड स्तरीय युवा सम्मेलन में कहा कि देश, तीर्थ, धर्म धर्मांयतन और साधु-संतों पर आयेदिन आक्रमण, संकट व अप्रिय घटनाएं हो रही हैं, जिसकी सुरक्षा, जान की परवाह किए बगैर करना युवाओं का दायित्व व कर्तव्य है।

देश के लिए एक सक्रिय युवा संगठन की आवश्यकता है जो किसी भी समय अपनी युवाशक्ति के साथ संघर्ष व समस्या के निराकरण के लिए खड़ा हो। ऐसे संगठन के लक्ष्यपूर्ति हेतु पथरिया में 1 से 15 फरवरी तक आयोजित विरागोदय महामहोत्सव के दौरान पहले दिवस 1 फरवरी को राष्ट्रीय युवा सम्मेलन किया जा रहा है, जिसमें दस हजार से अधिक युवाओं को जोड़कर संकल्पित किया जायेगा। मुनिश्री ने देश के सभी युवाओं सहित सधर्मी भाईयों का आह्वान किया है कि वे इस सम्मेलन मे सम्मिलित होकर देश, तीर्थ ,धर्म व साधु संतों की रक्षा हेतु सहभागिता निभाएं।

सैकड़ों की संख्या में बुन्देलखण्ड के युवाओं ने भाग लिया

हीरापुर (सागर) में मुनिश्री विरंजन सागर जी महाराज ससंघ के सान्निध्य में बुन्देलखण्ड स्तरीय युवा सम्मेलन अभावयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जीवन प्रकाश जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन मे परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.जीवनप्रकाश, पवन घुवारा, कपिल मलैया, गौरव आदित्य, सावन सिंघई,शशांक जैन ने संबोधित कर देश,तीर्थ, धर्म, साधु संतों की रक्षा हेतु संगठित रहने का आह्वान किया। इस युवा सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में बुन्देलखण्ड के युवाओं ने भाग लिया। साथ ही सैकड़ों सामाजिक महिला, युवतियाँ व पुरुष वर्ग भी उपस्थित रहे।

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, न्यायाधीश की गरिमामयी उपस्थिति

सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि सुरेश जैन आईएएस, न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जैन भोपाल, युवा परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन घुवारा, अशोक क्रांतिकारी, वरिष्ठ समाजसेवी कपिल मलैया, राजेश रागी, देवेन्द्र लुहारी, दामोदर सेठ, युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव आदित्य, एसडीओपी शशांक जैन, समकित जैन ऑफिसर, डॉ. श्रेयांस जैन मेडिकल ऑफिसर, सावन सिंघई रेशु, राजेश पडेले भिलाई, मनोज बंगेला आदि उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों का महोत्सव समिति अध्यक्ष अभय जैन, कार्याध्यक्ष मुकेश जैन तथा संयोजक व युवा परिषद के बुन्देलखण्ड प्रांताध्यक्ष अंकित जैन सांधेलिया सहित युवा पदाधिकारियों ने सम्मान किया। महामंत्री संदीप फौजदार, उपाध्यक्ष मनोज जैन केसली, कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन,अक्षय पाटनी, रवीन्द्र,श्रेयांस, दिवा, राजा, श्रीकान्त, पुनीत जैन आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन राहुल सांधेलिया ने किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें