झुमरीतिलैया के बड़ा जैन मंदिर में आचार्यश्री विनिश्चय सागर जी के प्रवचन हुए। इस मौके पर मुनिश्री प्रांजल सागर जी ने भी अपने संदेश दिए। भजनों का भक्तों ने आनंद लिया। समाजजन आहार-विहार और अन्य व्यवस्था देख रहे हैं। पढ़िए राजकुमार अजमेरा की झुमरीतिलैया से यह खबर…
झुमरीतिलैया। स्थानीय स्टेशन रोड बड़ा जैन मंदिर के सरस्वती भवन में सुबह आचार्य श्री विनिश्चय सागर जी ने प्रवचन में कहा कि दुनिया के सभी लोग आज समस्या से गुजर रहे हैं परंतु, समाधान कोई नहीं चाहता। आज दुनिया की सबसे बड़ी समस्या अहंकार है। उसी के चलते हम मानवता धर्म की दृष्टि से अच्छा काम नहीं कर पाते हैं। जीवन भर तेरा मेरे से अधिक क्यों है? मेरे पास तुमसे ज्यादा संपत्ति क्यों नहीं है? अहंकार को छोड़ने के लिए जीवन में परिवर्तन लाना आवश्यक है और परिवर्तन हमेशा अच्छी सोच से आता है।
लक्ष्य प्राप्ति के लिए ध्यान केंद्रित करें
दबाव से नहीं मनुष्य अपनी मन की नहीं दिल की बात सुनकर काम करें तो कभी गलत नहीं होगा परंतु, दुनिया आपके कंट्रोल में आ सकती है। मन नहीं आ सकता। कोडरमा में जन्म लिए मुनिश्री प्रांजल सागर जी ने भक्तजनों से कहा कि मनुष्य आज भटकाव की स्थिति में है। खासकर युवा भारतीय संस्कृति को छोड़कर पश्चिमी सभ्यता की ओर भाग रहे हैं। जिसके कारण परिवार और समाज से दूर होते जा रहे हैं। मानसिक दबाव का जीवन जी रहे हैं। युवाओं को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ध्यान को केंद्रित करना होगा। बिना कुछ कर्म किए फल की इच्छा करना बेकार है। समय सबका आता है परंतु, उसके लिए अच्छे रास्ते पर चलना पड़ता है।
भजनों से भक्त जन आनंदित
समाज के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला ने आचार्यश्री के अल्प प्रवास में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की सूचना भक्त जनों को दी। शशि छाबड़ा एवं नीलम सेठी सुबोध गंगवाल ने अपने कर्ण प्रिय भजनों से भक्त जनों को आनंदित किया। समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन और राजकुमार अजमेरा ने कहा कि आचार्यश्री के अल्प प्रवास को ऐतिहासिक और सफल बनाने में समाज के युवा, कार्यक्रम संयोजक लोकेश पाटौदी, रौनक कासलीवाल, अभिषेक गंगवाल, विकास शेट्टी, राहुल छाबड़ा, प्रथम शेट्टी लगे हुए हैं।
ये समाजजन देख रहे व्यवस्था
आहार व्यवस्था आशा गंगवाल, रीता शेट्टी और किरण ठोलिया देख रही हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक करिश्मा छाबड़ा, आशिका कासलीवाल और खुशबू सेठी द्वारा कराया जा रहा है। आहार विहार की गाड़ी व्यवस्था राजीव छाबड़ा और पीयूष कासलीवाल कर रहे हैं। समाज के मंत्री नरेंद्र झांझरी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला, उप मंत्री राज छाबड़ा भंडारी, सुनील सेठी ने आभार जताया।
Add Comment