दिगंबर जैन पंचायत समिति ललितपुर के नेतृत्व में युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं विमोचन समारोह 2 फरवरी को आयोजित है। इसमें बड़ी संख्या में युवक-युवती और अभिभावक गण मौजूद रहेंगे। पढ़िए ललितपुर से राजीव सिंघई मोनू की यह खबर…
ललितपुर। शुभ मिलन 2025 के तहत ‘प्रयास रिश्ते जोड़ने का’ पत्रिका का भव्य विमोचन समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन मनोकामना उत्सव स्थली जेडी के बाड़ा में 2 फरवरी को किया जा रहा है। इसमें विवाह योग्य युवक एवं युवतियों के लिए योग्य वर-वधु चुनने के लिए अभिभावकों का जमावड़ा रहेगा।
पारिवारिक डाटा तैयार किया
कार्यक्रम के संयोजक सजल सिंघई जौली ने वताया कि यह कार्यक्रम दिगंबर जैन पंचायत समिति ललितपुर के नेतृत्व में किया जा रहा है। जिसमें आदर्श विवाह समिति ने दिन-रात मेहनत करके योग्य युवक युवतियों के पारिवारिक डाटा तैयार किया है और समिति की यह कोशिश है कि जैन युवक-युवतियों को ऐसा प्लेटफार्म दिया जाए। जिससे उनके अभिभावक योग्य साथी चुनकर सपने साकार कर सके।
Add Comment