समाचार

70 यात्रियों का दल गुफा मंदिर लेणी तीर्थंकर जाएगा

इंदौर@राजेश जैन दद्दूदिगंबर जैन वीर युवक मंडल संविद नगर कनाडिया रोड इंदौर के तत्वाधान में 70 दिगंबर जैन यात्रियों का दल इंदौर से 240 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के शाहदा के निकट गोमती नदी के मध्य में स्थित 15 वर्ष पूर्व प्रकाश में आए दिगंबर जैन तीर्थ गुफा मंदिर लेणी तीर्थंकर की यात्रा पर जाएगा।

यह यात्रा 24 सितंबर को रात्रि 11:00 बजे एक बस एवं निजी वाहन द्वारा संविद नगर नया जैन मंदिर से रवाना होगी और तीर्थंकर लेणी एवं बावनगजा तीर्थ की यात्रा कर 25 सितंबर को वापस इंदौर आएंगे।

यात्रा संयोजक एवं मंडल प्रमुख पवन मोदी, वीरेंद्र पप्पन, पवन शाह और आनंद पहाड़िया ने बताया कि तीर्थ लेणी प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर गोमती नदी के मध्य में स्थित दो गुफा मंदिर में जैन धर्म के 21वें तीर्थंकर नमिनाथ एवं 22वें तीर्थंकर नेमिनाथ की अतिशयकारी सुदर्शनीय पद्मासन प्रतिमा सहित 2000 वर्ष पूर्व की प्राचीन पाषाण प्रतिमाएं विराजमान हैं। सभी यात्री 25 सितंबर को प्रातः तीर्थ लेणी मैं जिन प्रतिमाओं का अभिषेक पूजन करने के बाद दोपहर बावनगजा तीर्थ पहुंचेंगे और वहां से संध्या मे आरती एवं भक्ति कर वापस रात्रि को ही इंदौर आ जाएंगे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें