आचार्य श्री इंद्र नंदी जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में शनिवार को मुनि सुव्रतनाथ जिनालय में मुनिसुव्रतनाथ विधान मंडल की पूजा अर्चना की गई।सांयकाल शनि अमावस्या की पूर्व संध्या पर मुनिसुव्रतनाथ युवा मंडल के प्रयासों से सीमा दफ्तरी एंड पार्टी द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। फागी से पढ़िए यह खबर…
फागी। कस्बे में आचार्य श्री इंद्र नंदी जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में शनिवार को मुनि सुव्रतनाथ जिनालय में मुनिसुव्रतनाथ विधान मंडल की पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने बताया कि इससे पूर्व कार्यक्रम शुक्रवार को सांयकाल शनि अमावस्या की पूर्व संध्या पर मुनिसुव्रतनाथ युवा मंडल के प्रयासों से सीमा दफ्तरी एंड पार्टी द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। जिसका अर्द्धरात्रि तक भक्तों ने आनंद लिया। शनि अमावस के दिन श्रावक श्रेष्ठी मोहनलाल, कमलेश कुमार, महेश कुमार अंशु जैन झंडा परिवार द्वारा स्वर्ण कलशों से 108 बार अभिषेक कर पुण्यार्जन प्राप्त किया तथा श्रावक श्रेष्ठी भागचंद, राजकुमार महेंद्र कुमार, माणक चंद कासलीवाल (पटवारी) जैन परिवार फागी निवासी ने बोली के माध्यम से मूलनायक श्री मुनिसुव्रत नाथ भगवान की शांतिधारा करने का सौभाग्य प्राप्त किया।
निर्वाण लाडू चढ़ाया
जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने बताया कि कार्यक्रम में जैन धर्म के चौदहवें तीर्थंकर अनंतनाथ भगवान का ज्ञान कल्याणक एवं मोक्ष कल्याणक महोत्सव धार्मिक उल्लास पूर्वक मनाया तथा जैन धर्म के अठारहवें तीर्थंकर अरहनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव का निर्वाण लाडू चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की गई। आचार्य श्री ससंघ के सानिध्य में पंडित मनीष गोधा के दिशा निर्देशों में विभिन्न मंत्रोच्चारण द्वारा मुनिसुव्रत नाथ महामंडल विधान का आयोजन किया गया। सभी कार्यक्रमों में सकल दिगंबर जैन समाज ने उल्लास के साथ सहभागिता निभाई।
इनकी उपस्थिति रही सराहनीय
यह कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोककुमार कासलीवाल के साथ संतोष कुमार, राहुल जैन, रजत जैन वकील परिवार जयपुर निवासी, कपूरचंद नला, भागचंद बजाज, महावीर बजाज, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, कैलाश कासलीवाल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, मंत्री कमलेश चौधरी, मोहनलाल झंडा, रामस्वरूप मोदी, भागचंद कासलीवाल, महावीर मोदी, महेंद्र गोधा, राजकुमार, महेंद्र कुमार, माणकचंद कासलीवाल, सुरेश जैन मांदी वाले, सौभागमल सिंघल, प्रकाश सिंघल, रमेश बजाज, पदम बजाज, प्रेमचंद कठमाना, महावीर कठमाणा, हनुमान कलवाड़ा, हरक चंद झंडा के साथ युवा साथी सुशील नीतेश ,जीतू कासलीवाल ,नीरज आशु झंड़ा, प्रवीण सुविधि कड़ीला, अंशु ,बबलू चौधरी , संतोष, राजेश, अशोक, शुभम बजाज, मुकेश गिंदोडी, सुशील कलवाड़ा, सोनू कठमाणा, राकेश मांदी वाले, योगेन्द्र, कमल झंड़ा तथा महिला मंडल की संतरा झंडा, कमला कासलीवाल, मुन्ना कासलीवाल, हेमलता बजाज, शोभा झंडा, संगीता डेठानी, पर्यूषणा झंडा, ललिता कलवाड़ा, आशा मोदी, सुशीला झंडा, फागी एवं कान्ता कासलीवाल जयपुर सहित परिवार सभी जन उपस्थित रहे।
Add Comment