समाचार

जैन साधु-साध्वियों की सुरक्षा सर्वोपरि : श्रमणों के चातुर्मास एवं प्रवास के लिए भूमि आवंटन करने को लेकर कार्यशाला आयोजित


अल्पसंख्यक मामलात विभाग जोधपुर द्वारा निदेशालय के निर्देशों की अनुपालना में अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के श्रमणों (साधु / साध्वियों ) के पैदल विहार के समय ठहरने तथा चातुर्मास के दौरान प्रवचन एवं प्रवास के लिए भूमि आवंटन करवाने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सतेन्द्र सिंह कर्दम की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का अयोजन किया गया l पढ़िए यह विशेष रिपोर्ट..


जोधपुर l अल्पसंख्यक मामलात विभाग जोधपुर द्वारा निदेशालय के निर्देशों की अनुपालना में अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के श्रमणों (साधु / साध्वियों ) के पैदल विहार के समय ठहरने तथा चातुर्मास के दौरान प्रवचन एवं प्रवास के लिए भूमि आवंटन करवाने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सतेन्द्र सिंह कर्दम की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का अयोजन किया गया l जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के विभिन्न संगठनों ने भाग लेकर पृथक – पृथक प्रस्ताव जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के समक्ष रखे जिस पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सतेन्द्र सिंह कर्दम ने जैन समुदाय के सभी प्रतिनिधियों से प्राप्त हुए प्रस्तावों पर चर्चा करके सभी के सहमति से सामूहिक प्रस्ताव तैयार करने के आदेश अपने अधीनस्थ आधिकारियों को प्रदान किए l

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रेरणा कछावा ने बताया कि जैन समुदाय के सभी प्रतिनिधियों से प्राप्त हुए प्रस्तावों को तैयार करके जल्द ही जिला कलक्टर एवं निदेशालय अल्पसंख्यक मामलात विभाग भिजवाकर कर जैन समुदाय के श्रमणों (साधु / साध्वियों ) के पैदल विहार के समय ठहरने तथा चातुर्मास के दौरान प्रवचन एवं प्रवास के लिए भूमि आवंटित करवाई जाएगी l

इस कार्यशाला मे अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय से श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ जय गुरू ब्रज मधुकर संस्थान सूरसागर,श्री मुहताजी मन्दिर ट्रस्ट नागौरी गेट के सामने,राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् ,ऑल इण्डिया जैन माइनॉरिटी फाउंडेशन,जैन पोरवाल भाईपा समिति,जैन समाज फलौदी,श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन भ्रमण संघीय श्रावक संस्थान,बेरोजगारों की आवाज के प्रतिनिधि शामिल हुए l

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें