दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शपथ विधि समारोह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में हुआ। उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरोजिया, उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा एवं मुख्य अतिथि, उद्योगपति स्नेहलता सोगानी भी बतौर अतिथि उपस्थित रहीं। 16 रीज़नों के 350 ग्रुपों की शाखाओं के 405 नव मनोनीत राष्ट्रीय पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी गईं। उज्जैन से पढ़िए यह खबर…
उज्जैन। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शपथ विधि समारोह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में हुआ। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी इस भूमि पर स्वयं तपस्या करने पधारे थे। उन्होंने यहां तपस्या की। यह वह पवित्र भूमि उज्जैन है। मैं स्वयं जैन धर्म के 22 वें तीर्थंकर भगवान नेमीनाथ के वंश यदुवंश का हूं। मुझे खुशी है एक वर्ष पूर्व मैंने शपथ ली थी और आज उज्जैन के देवेंद्र कांसल और अश्विन कासलीवाल, जबलपुर के विनय जैन के साथ शपथ ले रहे हैं। देश के 16 रीज़नों के 350 ग्रुपों की शाखाओं के 405 नव मनोनीत राष्ट्रीय पदाधिकारी को अग्रिम शुभकामना देते हुए शिरोमणि संरक्षक पुष्पा प्रदीपकुमार सिंह कासलीवाल में कहा कि संस्था बेहतर कार्य करते हुए अपने उद्देश्य में सफल हो रही है।
हमें इसी तरह कार्य करते हुए ‘समाज की बेटी समाज में’ के ध्येय का ध्यान रखना है। निवर्तमान हो रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जैन विनायका ने विगत दो वर्ष की संपूर्ण कार्यकारिणी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इसी टीम की सक्रियता से युवक-युवती परिचय सम्मेलन इंदौर सहित कई शहर हुआ। अनेक शहर में मोक्ष रथ (शव वाहिनी ), मेडिकल उपकरण बैंक, जैसे कई नवीन कार्य सर्व समाज के लिए कर पाए हैं। विनायका ने कहा कि मुझे अपेक्षा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कांसल, महासचिव विनय जैन ,कोषाध्यक्ष अश्विन कासलीवाल और उनकी टीम फेडरेशन को गति से आगे बढ़ाते हुए समाज में सर्वाेच्च स्थान पर स्थापित करेगी।
मुख्यमंत्री का सम्मान किया
इस अवसर पर फेडरेशन ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को प्रमुख अतिथि उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरोजिया, उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा एवं मुख्य अतिथि, उद्योगपति स्नेहलता सोगानी की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र एवं शाल-श्रीफल से महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, राकेश जैन विनायका अश्विनजी कासलीवाल ने सम्मानित किया। इसके पूर्व शपथ अनुष्ठान पर्व के इस कार्यक्रम का शुभारंभ आरके जैन रानेका इंदौर ने ध्वजारोहण कर किया। चित्र अनावरण डॉ. सीके कासलीवाल और दीप प्रज्जवलन अनिल जैन गिन्नी ग्रुप, मुकेश बाकलीवाल इंदौर एवं राजेंद्र जैन खंडवा ने किया।
नव अध्यक्ष ने अपनी कार्ययोजना से कराया अवगत
वर्ष 2023-2024 का प्रतिवेदन महासचिव विपुल बांझल ने प्रस्तुत किया। कार्यकम संयोजक जंबु जैन धवल, प्रदीप झांझरी थे। वर्ष 2023-2024 के सफल कार्यकाल के लिए निवृत्तमान अध्यक्ष राकेश कल्पना जैन विनायका को शॉल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष देवेंद्र कांसल ने अपनी भावी योजनाएं प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष देश में ग्रुपों के माध्यम से मेडिकल इक्वीपमेंट केंद्र की स्थापना की जाएगी। साथ ही मुक्ति वाहन का भी निर्माण होगा। इसमें फेडरेशन अपनी ओर से 51 हजार रुपए की राशि निर्माणकर्ता ग्रुप को देगा। अंतरराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन, संपूर्ण देश के सदस्यों के लिए एक वृहद तीर्थयात्रा का आयोजन भी होगा।
कार्यक्रम में यह समाजजन मौजूद रहे
कार्यक्रम का सफल संचालन जम्बु जैन धवल एवं प्रियंका विनायका ने किया। इस अवसर पर सामाजिक संसद इंदौर के राजकुमार पाटोदी, बाहुबली पंड्या, सुशील पंड्या, मनोहर झांझरी, सुरेंद्र पंड्या, आरके जैन एक्साइज, सुरेंद्र ठोलिया, कीर्ति पांड्या, होलास सोनी, डीके जैन डीएसपी, नव मनोनीत इंदौर रीजन अध्यक्ष प्रदीप चौधरी सहित विभिन्न शहरों एवं स्थानीय समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Add Comment