4 मई 2024 को बासला निवासी शंकर लाल मईड़ा द्वारा उनके ससुर स्वर्गीय शिवलाल वर्मा रिटायर्ड अध्यापक निवासी नौगामा की पुण्य स्मृति में स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नौगामा, में करीब 40000 रुपए मूल्य का वोल्टास वाटर कूलर भेंट किया गया। इस उपलक्ष पर गांव से पधारे हुए महावीर इंटरनेशनल शाखा अध्यक्ष सुरेश गांधी, नरेश परमार सरपंच नौगामा, संजय वर्मा वार्ड पंच, विट्ठल भाई, ललित वर्मा एवं उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे।पढि़ए विशेष रिपोर्ट ……
नौगामा । 4 मई 2024 को बासला निवासी शंकर लाल मईड़ा द्वारा उनके ससुर स्वर्गीय शिवलाल वर्मा रिटायर्ड अध्यापक निवासी नौगामा की पुण्य स्मृति में स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नौगामा, में करीब 40000 रुपए मूल्य का वोल्टास वाटर कूलर भेंट किया गया। इस उपलक्ष पर गांव से पधारे हुए महावीर इंटरनेशनल शाखा अध्यक्ष सुरेश गांधी, नरेश परमार सरपंच नौगामा, संजय वर्मा वार्ड पंच, विट्ठल भाई, ललित वर्मा एवं उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने कहा की शिवलाल एक समाज सेवी कार्यकर्ता थे और उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ समाज सुधार के भी कार्य किये।
सुरेश गांधी ने कहा कि अभी वर्तमान में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है, हमें सभी जीव जंतुओं के लिए पानी की व्यवस्था करनी है एवं पक्षियों के लिए अपने घरों के बाहर परिंडे बांधकर एक लोटा पानी जरूर डालना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन देवीलाल कलसुवा ने किया। स्वागत भाषण स्थानीय विद्यालय के अध्यापक हरिश्चंद्र उपाध्याय ने किया। प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार जैन ने धन्यवाद भाषण दिया एवं उन्होंने कहा कि विद्यालय के हित के लिए भामाशाह द्वारा पूर्व में भी विद्यालय को सहयोग प्राप्त होता रहा है। हितेश कुमार व्यास ने अपना आभार प्रकट किया साथ ही गांव से पधारे हुए प्रबुद्ध जनों को विद्यालय में भामाशाहों द्वारा निर्माणाधीन कक्षा का अवलोकन भी करवाया एवं इस कक्षा कक्ष में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विनीत खराड़ी, निमेष अकाउंटेंट, नरेश डामोर, सुशीला मईडा, कोकिला जैन, स्वाति जैन, मणि देवी, गणेशी जैन और कचरू काका आदि ने सहयोग दिया।
Add Comment