जैन समाज गौरव,राज्यसभा सांसद श्री वीरेंद्र हेगड़े होगे विरागोदय महामहोत्सव 2023 के शिरोमणि संरक्षक
धर्मस्थल/इंदौर@ राजेश जैन दद्दू । श्री विरागोदय तीर्थ महामहोत्सव समिति ने धर्मस्थल पहुँचकर राज्यसभा सांसद श्री वीरेन्द्र जी हेगड़े से मुलाकात की.एवं विरागोदय तीर्थ महामहोत्सव के बारे में विस्तृत रुप से चर्चा की।समिति ने उनको महोत्सव का शिरोमणि संरक्षक बनाने का प्रस्ताव दिया जिस पर उन्होंने स्वीकृति प्रदान कर दी।इस
अवसर पर महामहोत्सव के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र जी गुरुकृपा, मुख्य संयोजक श्री संदीप जी जैन (तिजारे वाले),महामंत्री श्री सत्यपाल जैन (श्रवण), कोषाध्यक्ष श्री अरुण कोटाड़िया अहमदाबाद, संचालक श्री राजेश (रज्जन)रायपुर, श्री प्रकाश मोदी, श्री अजय कोटा, श्री यश जैन लखनऊ, श्री रीतेश जैन रायपुर उपस्थित रहे।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1