समाचार

फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न: विपिन विमलचंद गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत


फैडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज का एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी अधिवेशन प्रेरणा तीर्थ, जोधपुर गाम अहमदाबाद मे संपन्न हुआ।हंसमुख गांधी के मुख्य आतिथ्य, वसंत दोशी की अध्यक्ष्ता, डा श्रेणिक शाह, महेंद्र जे शाह, सुरेंद्र चापावत के विशिष्ट आतिथ्य तथा महामंत्री अजीत कोठिया के संयोजन में हुआ ।पढ़िए विशेष रिपोर्ट …… 


अहमदाबाद । फैडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज का एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी अधिवेशन प्रेरणा तीर्थ, जोधपुर गाम अहमदाबाद मे हंसमुख गांधी के मुख्य आतिथ्य, वसंत दोशी की अध्यक्ष्ता, डा श्रेणिक शाह, महेंद्र जे शाह, सुरेंद्र चापावत के विशिष्ट आतिथ्य तथा महामंत्री अजीत कोठिया के संयोजन में संपन्न हुआ। विपिन विमलचंद गांधी फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत.महामंत्री महेंद्र कांतिलाल बंडी, दिनेश खोड़निया राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ प्रॉविंस अध्यक्ष मनोनीत किये गये ।अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद हूमड़ गीत गान विपिन गांधी ने प्रस्तुत किया। स्वागत उदबोधन फैडरेशन अध्यक्ष वसंत दोशी ने देते हुए सभी का माल्यार्पण द्वारा अभिनंदन किया। परिचय सत्र में बैठक मे उपस्थित 67 सदस्यो ने स्व परिचय दिया। महामत्री अजीत कोठिया ने मंदसौर मे संपन्न वार्षिक आम सभा का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसे सभी ने अनुमोदित किया। चयन समिति अध्यक्ष महेंद्र जे शाह ने वर्ष 2024=26 के लिए चयनित 15 कार्यकारिणी सदस्यों के नाम घोषित किए जिसमे राजस्थान से दिनेश खोड़निया, अजीत कोठिया, प्रवीण जैन एवं डा. निधि सेठ, गुजरात से शरद गोडालिया, श्रीपाल शाह, महावीर दोशी, महाराष्ट्र से किरण जे शाह, मिहिर गांधी, संजय भांचावत, सुरेंद्र चापावत तथा मध्यप्रदेश से विपिन गांधी, कोशल्या पतंग्या, महेंद्र बंडी, शेष भारत से प्रमोद शाह मनोनित किए गए।

 15 कार्यकारिणी सदस्यों के नाम किए घोषित

इन 15सदस्यो ने मिलकर सर्व सम्मति से इंदौर मध्यप्रदेश निवासी विपिन विमलचंद गांधी को दो वर्षो के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया। 15सदस्यीय कार्यकरिणी ने 15 सदस्य और मनोनित किए जिसमे रमेश वगेरिया, वीरेंद्र धन्नावत, विजय जैन, रमेश भूता, महेंद्र जे शाह, श्रेणिक शाह, संचित शाह, सुशील शाह, दीपक भुता, मधु कोठारी, अंतिम कियावत राकेश दोशी, कालिदास गांधी तथा विपिन पंचोरी को सम्मिलित किया गया। इस 31सदस्यीय मे से दिनेश खोड़निया को राजस्थान प्रॉविंस चेयरमैन बनाया गया। दीपक भुता को मध्यप्रदेश, किरण भाई शाहा को महाराष्ट्र, श्रीपाल जैन को गुजरात तथा प्रमोद शाह को शेष भारत के लिए प्रॉविंस चेयरमैन बनाया गया।महेंद्र बंडी को राष्ट्रीय महामंत्री, सुरेंद्र चापावत को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, विपिन सर्राफ को राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया। विदाई भाषण वसंत दोशी ने देकर उनकी कार्यकारिणी को दो वर्ष तक सक्रिय एवं समर्पित सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम अजीत कोठिया ने घोषित किए। नए अध्यक्ष विपिन गांधी ने आगामी दो वर्ष की कार्ययोजना आधारित विशेष रचनात्मक उदबोधन दिया। संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार श्रीपाल जैन ने व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें