इंदौर. राजेश जैन दद्दू । महामहिम संत आचार्य विद्यासागर जी महामुनि राज एवं महान आर्यिका ज्ञानमती माताजी का शरद पूर्णिमा का अवतरण दिवस है। दोनों ने ही जैन धर्म की ध्वजा ऊंचाइयों तक फहरा रखी है। राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आचार्य श्री का इस वर्ष का चातुर्मास अंतरिक्ष पार्श्वनाथ सिरपुर, महाराष्ट्र में और गणिनी प्रमुख आर्यिका मां का जम्बुद्दीप हस्तिनापुर, मेरठ, उत्तरप्रदेश में हो रहा है। जैन समाज इन दोनों का अवतरण दिवस पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाएगा।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1