आचार्य श्री वर्धमान सागर जी सहित 25 से अधिक साधु खरगोन जिले के गौरव हैं। यहां का श्री 1008 महावीर भगवान पोरवाड़ जैन चैत्यालय (मंदिर)ऐतिहासिक धरोहर है। धर्मशाला समिति ने अप्रैल माह में वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव करने का निर्णय लिया है। यह आयोजन 14 से 16 अप्रैल तक होगा। पढ़िए खरगोन से राजेश पंचोलिया की यह खबर…
खरगोन। आचार्य श्री वर्धमान सागर जी सहित 25 से अधिक साधु खरगोन जिले के गौरव हैं। खरगोन स्थित श्री 1008 महावीर भगवान पोरवाड़ जैन चैत्यालय (मंदिर)ऐतिहासिक धरोहर है। जिसकी स्थापना लगभग 80 वर्ष पूर्व हुई थी। यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि पोरवाड़ जैन धर्मशाला सिद्ध क्षेत्र ऊन, बड़वानी जाने जैन तीर्थयात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण विश्राम स्थल भी है। इस धर्मशाला का संचालन निमाड़ क्षेत्र के विभिन्न शहरों से आए जैन समुदाय के सदस्यों की गठित समिति करती है। धर्मशाला समिति ने अप्रैल माह में वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव करने का निर्णय लिया है।
सभी के लिए एक सुनहरा अवसर
आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी एवं 50 से अधिक साधुओं के मंगल सानिध्य में यह महोत्सव सकल दिगंबर जैन समाज, खरगोन, धर्मशाला समिति और निमाड़, मालवा एवं समस्त भारत के जैन समुदाय के सक्रिय सहयोग से किया जाएगा। श्री दिगंबर जैन मंदिर खरगोन के प्रदीप, अनिल, अरुण, जितेंद्र सहित पदाधिकारियों एवं समाजसेवी डेविड जैन ने कहा कि आपकी सहभागिता के लिए सादर आमंत्रण है। यह हम सभी के लिए एक सुनहरा अवसर है कि हम अपनी श्रद्धा, समर्पण और सहयोग से इस वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव को एक यादगार और सफल आयोजन बनाएं। उन्होंने 13 अप्रैल को सुबह 8 बजे जैन संतों के आगमन पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
Add Comment