समाचार

1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर वेदी प्रतिष्ठा महोत्सवः भगवान की मूर्तियों की शोभायात्रा एवं स्वागत समारोह संपन्न


महावीर दिगंबर जैन मंदिर में आगामी वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को भगवान की मूर्तियों की शोभायात्रा एवं स्वागत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव समिति हेतू सभी मूर्तियों, पुण्यार्जक परिवारों और समाज के गणमान्यजनों को अपने निवास पर आमंत्रित किया गया था। पढ़िए खरगोन की यह पूरी खबर…


खरगोन। 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर में आगामी वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार, 6 अप्रैल को भगवान की मूर्तियों की शोभायात्रा एवं स्वागत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के प्रदीप जैन, अरुण धनोते और अनिल जैन ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सुरेंद्र कुमार जैन एवं स्वर्णलता जैन ने अपने सुपुत्र सौरभ जैन और पुत्रवधू स्नेहा जैन के साथ सभी मूर्तियों, पुण्यार्जक परिवारों और समाज के गणमान्यजनों को अपने निवास पर आमंत्रित किया था।

शोभायात्रा एवं स्वागत समारोह 

प्रातः उनके निवास से एक भव्य शोभायात्रा आरंभ हुई, जिसमें सजी हुई बग्गी में भगवान की मूर्तियों और पुण्यार्जक परिवार सम्मिलित हुए। यह शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई जैन मंदिर पहुंची। मंदिर परिसर में इंद्र-इंद्राणी, दानदाताओं एवं मंदिर के लिए प्रकाश व्यवस्था हेतु दान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक गरिमामय स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

सहभोज सहित अन्य कार्यक्रम हुए

इस अवसर पर स्थानीय जैन समाज के अनेक सदस्य उपस्थित रहें और उन्होंने इस कार्यक्रम को देखा। कार्यक्रम के समापन पर सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। समिति ने इस भव्य आयोजन के लिए सुरेंद्र कुमार जैन और उनके परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया है। मीडिया कमेटी की नेहा अरिहंत जैन ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों को वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव, शोभायात्रा और स्वागत कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें