सकल दिगंबर जैन समाज खरगोन, पोरवाड़ जैन धर्मशाला समिति और वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव समिति द्वारा वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन अप्रैल 2025 तक निर्धारित किया गया है। पढ़िए खरगोन की यह पूरी खबर…
खरगोन। खरगोन के दिगम्बर जैन पोरवाड़ मंदिर में 14 से 16 अप्रैल तक वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में देश-विदेश से हजारों जैन अनुयायियों के भाग लेने की संभावना है। महोत्सव का शुभारंभ 13 अप्रैल की सुबह संतों के आगमन से होगा। संभावना है कि लगभग 50 संतों का आगमन खरगोन की धरा पर होगा। अतिथियों के प्रवास के लिए आयोजन समिति ने सभी सूक्ष्म-स्तरीय व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली हैं।
आगंतुकों के आरामदायक प्रवास की व्यवस्था
डेविड जैन, आशीष जैन और नेहा आरिहंत जैन ने बताया कि आगंतुकों के आरामदायक प्रवास के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान आगंतुकों के आवास के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। अजय शाह और दीपक जैन ने जानकारी दी कि पंजीकरण के दौरान बताई गई आवश्यकताओं के अनुसार वातानुकूलित कमरे आरक्षित किए जाएंगे। परिवहन समिति ने बताया कि आगंतुकों के निवास स्थान से पांडाल और जैन मंदिर तक सुगम परिवहन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी।
पांडाल ठंडा रखने की विशेष व्यवस्था
पांडाल समिति ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पूरे पांडाल को ठंडा रखने की विशेष व्यवस्था की है। आगंतुकों की सुविधा के लिए पांडाल के बाहर शीतल जल और अन्य ठंडे पेय पदार्थों की व्यवस्था भी की जाएगी। आयोजन समिति के प्रवक्ता अनिल जैन, प्रदीप जैन ने बताया कि आगंतुक वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान सभी धार्मिक कार्यक्रमों में ध्यान केंद्रित कर सकें इसकी सारी व्यवस्थाएं अनुभवी पेशेवरों और विशेषज्ञों द्वारा की गई हैं।
पंजीकरण की व्यवस्था
महिला मंडल की प्रवक्ता रीना अनिल जैन ने बताया कि घटयात्रा की भव्य तैयारी की जा रही है। पूजन करने वाले सामान्य इंद्र-इंद्राणी के लिए साड़ी, धोती, दुपट्टा, मुकुट और माला आदि के पंजीकरण की व्यवस्था भी की गई है।
सामाजिक, राजनैतिक हस्तियां भी भाग लेंगी।
जितेंद्र जैन, अरुण धनोते, विवेक जैन, मनीष बड़जात्या, लोकेन्द्र जैन, संतोष खड़गे ने जानकारी देते हुए बताया कि कई सामाजिक, राजनैतिक प्रतिष्ठित हस्तियां इस आयोजन में भाग लेंगे। भारत के अलावा विदेशों से भी जैन समाज के सदस्यों के आने की उम्मीद है। आयोजन समिति को हजारों जैन अनुयायियों के महामहोत्सव में शामिल होने की आशा है।
Add Comment