उत्तर प्रदेश का जैन धर्म से प्राचीन संबंध रहा है। उत्तर प्रदेश की विशाल भूमि जैन तीर्थ यात्रियों से भी समृद्ध है। उत्तर भारत का यह राज्य 6 जैन तीर्थंकरों ऋषभ नाथ, अजीत नाथ, अभिनंदन नाथ, सुमति नाथ, अनंतनाथ और पार्श्वनाथ का जन्म स्थान भी रहा है। जबकि पहले पांच ने अपने जन्म के साथ अयोध्या की भूमि को गौरवान्वित किया, वाराणसी को 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ की जन्मस्थली होने का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। उत्तर प्रदेश में कुल 45 तीर्थ स्थल हैं। पढ़िए उत्तर प्रदेश के जैन तीर्थ स्थलों पर श्रीफल जैन न्यूज की संपादक रेखा जैन की विशेष रिपोर्ट…
यह भी पढ़े
पार्ट 1
तीर्थ यात्रा पार्ट 1 मंदिरों के उत्तम शिखर पर लहरा रही है जिन धर्म की पताका
पार्ट 2
तीर्थ यात्रा पार्ट 2 अद्भुत नक्काशी और भव्यता के साथ बने हैं राजस्थान के जैन मंदिर
पार्ट 3
तीर्थ यात्रा पार्ट 3 कई करोड़ मुनि मोक्ष गए हैं यहां के सिद्धक्षेत्रोंं से
पार्ट 4
तीर्थ यात्रा 4 श्रवणबेलगोला और अन्य जैन मठों की स्थली है दक्षिण भारत का यह राज्य
Add Comment