मांगीतुंगी। दिगंबर जैन समाज की कई राष्ट्रीय संस्थाओं के नेतृत्वकर्ता इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री हसमुख उर्मिला जैन गांधी का जैन तीर्थ मांगीतुंगी महाराष्ट्र में विशेष सम्मान किया गया। मांगीतुंगी में स्थापित विश्व की सबसे बड़ी तीर्थंकर ऋषभदेव की प्रतिमा के महामस्तकाभिषेक समारोह के दौरान श्री गांधी के द्वारा धर्म, समाज, संस्कृति के क्षेत्र में की जा रही सेवाओं और महामस्तकाभिषेक समारोह मैं दिए गए अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। श्री गांधी को समारोह के द्वितीय चरण शुभारंभ के प्रथम दिन हस्तिनापुर के पीठाधीश स्वास्ति श्री रविंद्रकीर्ति स्वामीजी ने शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया। श्री गांधी समाज की कई राष्ट्रीय संस्थाओं के भी पदाधिकारी हैं और हमेशा समर्पित भाव से धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाते आएं हैं। सम्मान के अवसर पर इंदौर सहित देशभर से कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। समाज जन ने श्री गांधी के सफलतम कार्य और सम्मान के लिए बधाई दी।साथ ही सम्मान के दिन श्री गांधी ने जीवन के 64 वर्ष पूरे किए। इसके साथ ही उनके स्नेहीजन ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी व स्वामीजी ने उनसे महामस्तकाभिषेक करवा कर विशेष आशीर्वाद प्रदान किया।
10 जुलाई तक होगा महामस्तकाभिषेक
श्री गांधी ने बताया कि भक्तों की भावनाओं को देखते हुए मस्तकाभिषेक कार्यक्रम 10 जुलाई 22 तक बढ़ा दिया गया है।
राजेन्द्र जैन महावीर,सनावद