इंदौर शहर में सीनियर सिटीजन के लिए आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर में शिविर लगाया गया। यहां इनके आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। सोमवार को इसका शुभारंभ हुआ। शिविर में मंगलवार को भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। पढ़िए इंदौर से यह खबर…
इंदौर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के सीनियर सिटीजन्स के आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे हैं। इसके लिए छत्रपतिनगर स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शिविर लगाया गया। सोमवार को दिगंबर जैन विद्यार्थी सहायता समिति के सहयोग से लगाए गए शिविर में सीनियर सिटीजन के कार्ड बनवाए गए। इसमें समाजजनों ने भी मौजूद रहकर उनका सहयोग किया। शिविर में मंगलवार को भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
20 सीनियर सिटीजन ने बनवाए कार्ड
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि शिविर के पहले दिन 20 सीनियर सिटीजन्स ने आयुष्मान कार्ड बनवाकर इस महती योजना का लाभ लिया।
शिविर में यह भी थे मौजूद
इस अवसर पर शिविर संयोजक डॉ.जैनेंद्र जैन, जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, समिति के मंत्री विजय कासलीवाल, वीरेंद्र जैन, सुरेश जैन एवं श्रेणिक जैन उपस्थित थे।
Add Comment