घुरैया गांव में 5 और 6 अप्रैल को वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव किया जा रहा है। यहां 5 सौ साल पुराना मंदिर है। इसकी नई वेदी का निर्माण किया जाना है। यह आयोजन आचार्य श्री विशुद्धसागरजी महाराज के आशीर्वाद से हो रहा है। घुरैया से पढ़िए अभिषेक पाटील की यह खबर…
घुरैया (उप्र)। टहरौली तहसील के घुरैया गांव में 5 और 6 अप्रैल को वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। घुरैया गांव में मात्र 2 जैन घर का समाज होकर भी ये ऐतिहासिक कार्यक्रम करवाया जा रहा है। मंदिर 500 वर्ष प्राचीन है। मंदिर एवं वेदी प्राचीन होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसलिए नई वेदी पर श्री जी विराजमान होंगे। इस वेदी प्रतिष्ठा को मंगल आशीर्वाद आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज का प्राप्त हुआ है। निर्देशन कमलचंद्र कमलानकुर का प्राप्त है और इस कार्यकम में दिगंबर जैन मुनि विहार समूह के एडमिन अर्पित जैन जी भी शामिल रहेंगे।
Add Comment