नगर में आचार्य श्री देवनंदी जी महाराज की प्रेरणा से तहसील प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश रजिस्टर्ड के तत्वावधान में 2012 से आयोजित हो रहे बंडा विधानसभा स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह और पत्रकार सम्मेलन का आयोजन इस वर्ष भी 18 नवंबर को नगर भवन, शाहगढ़ में होगा।इस बार, बारहवें प्रतिभा सम्मान समारोह एवं ज्ञानोदय प्रेस अवार्ड में प्रमुख अतिथि के रूप में दमोह लोकसभा के सांसद राहुल सिंह लोधी, बंडा विधायकवीरेंद्र सिंह लंबरदार, एसबीएन कुलाधिपति डॉ. अजय तिवारी (सागर) और कार्यक्रम की अध्यक्षता अभय जैन (जिला संयोजक, आर्थिक प्रकोष्ठ, भाजपा) करेंगे। पढ़िए मनीष विद्यार्थी की रिपोर्ट…
शाहगढ़। नगर में आचार्य श्री देवनंदी जी महाराज की प्रेरणा से तहसील प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश रजिस्टर्ड के तत्वावधान में 2012 से आयोजित हो रहे बंडा विधानसभा स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह और पत्रकार सम्मेलन का आयोजन इस वर्ष भी 18 नवंबर को नगर भवन, शाहगढ़ में होगा।इस बार, बारहवें प्रतिभा सम्मान समारोह एवं ज्ञानोदय प्रेस अवार्ड में प्रमुख अतिथि के रूप में दमोह लोकसभा के सांसद राहुल सिंह लोधी, बंडा विधायकवीरेंद्र सिंह लंबरदार, एसबीएन कुलाधिपति डॉ. अजय तिवारी (सागर) और कार्यक्रम की अध्यक्षता अभय जैन (जिला संयोजक, आर्थिक प्रकोष्ठ, भाजपा) करेंगे।
विशेष सम्मान प्राप्तकर्त
इस कार्यक्रम में विशेष सम्मान प्राप्त करने वालों में वीरेंद्र सिंह लंबरदार, विधायक, क्षेत्र गौरव के रूप में,अरविंद जैन, जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए, निधि जैन, प्रबंध संपादक, दैनिक आचरण, पत्रकार श्री के रूप में, डॉ. योगेश दत्त तिवारी, प्रबंध संपादक, देशबंधु, पत्रकार श्री के रूप में,शिवा पुरोहित, सागर टीवी न्यूज़, पत्रकार श्री के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा, बंडा विधानसभा के कक्षा 10वीं, 12वीं और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के 200 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम की विशेषताएं
कार्यक्रम के दौरान एक पत्रकार सम्मेलन, करियर काउंसलिंग, और ज्ञानोदय प्रिय समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बुंदेली संस्कृति की विविध प्रस्तुतियाँ भी दी जाएंगी। कार्यक्रम के अंत में बुंदेली उत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा, जिसे प्रेस क्लब के संरक्षक और एसबीएन कुलाधिपति डॉ. अजय तिवारी द्वारा अनावरण किया जाएगा।
आयोजन का महत्व
कार्यक्रम के संयोजक मनीष विद्यार्थी ने बताया कि यह आयोजन पिछले 12 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है और इस दौरान 2000 से अधिक छात्र-छात्राओं और 100 से अधिक समाजसेवियों एवं पत्रकारों को सम्मानित किया जा चुका है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री प्रकाश अदावन और कोषाध्यक्ष श्री देव सांधेलिया के मार्गदर्शन और सहयोग से यह आयोजन सफलता के नए शिखर तक पहुंच पाया है।
मोटिवेशनल स्पीकर का मार्गदर्शन
कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. कृष्ण राव सागर द्वारा करियर काउंसलिंग के माध्यम से छात्रों को मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। तहसील प्रेस क्लब द्वारा बुंदेलखंड में पत्रकारों और प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित करने वाला यह आयोजन निश्चित ही छात्रों और समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
Add Comment