समाचार

पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में हल्दी की रस्म:  भक्तिमय संगीत के माहौल में महिला श्रद्धालूओं ने लिया भक्तिमय आनंद


सारांश

किशनगढ़ में वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ सानिध्य में चल रहे पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम है । कार्यक्रम में शुक्रवार को भगवान को हल्दी लगाने के धार्मिक विधान को पूरा किया गया । इस आयोजन में महिला श्रद्धालूओं ने भक्तिमय संगीत में सामुहिक नृत्य कर अपना उत्साह प्रकट किया । पढ़िए विस्तार से…


श्रीमद् जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शुक्रवार को हल्दी की रस्म की गई । वात्सल्य वारिधि आचार्य वर्धमान सागर ससंघ के सान्निध्य में सूरजदेवी सभागार में दोपहर 12.15 बजे से होने वाले कार्यक्रम में सौधर्म इन्द्र, भरत चक्रवती कुबेर के अलावा सभी इन्द्र-इन्द्राणियां, ध्वजारोहणकर्ता, मंडल कलश स्थापना कर्ता, मंडल उद्घाटन कर्ता, स्वर्ण कलश कर्ता, स्वर्ण सौभाग्यवती व सौभाग्यवती महिला, वात्सल्य भोज पुण्यार्जक, अष्ट कुमारी एवं लोकतांत्रिक देवताओं को हल्दी की रस्म की गई ।

इस तरह होंगे आगे के आयोजन
कार्यक्रम के तहत 22 जनवरी को घट यात्रा के साथ ही महोत्सव का आगाज होगा। महोत्सव के तहत 22 जनवरी को गर्भ कल्याणक पूर्वार्द्ध में सवेरे 6 बजे नांदी मंगल अनुष्ठान, व्रतदान विधि, घटयात्रा महोत्सव, भूमि सिद्धि, श्रीजिन स्थापना, सवेरे 9 बजे ध्वजारोहण, मंडप उद्घाटन, चित्र अनावरण, दीप प्रज्जवलन, मंगल कलश स्थापना, आचार्य निमंत्रण, अतिथि सत्कार, प्रवचन सभा, दोपहर एक बजे सकलीकरण, इन्द्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा, अंकुरारोपण, जाप्यारंभ, श्री जिनाभिषेक, यागमंडल पूजा, शाम 7 बजे आरती, साढ़े 7 बजे शास्त्र सभा और रात 8 बजे गर्भ कल्याणक नाटकीय उत्सव पूर्व रूप का आयोजन होगा ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
6
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें