समाचार

महरौनी महोत्सव में आचार्य श्री विद्यासागरजी को दी विनयांजलि : प्रथम समाधि दिवस पर हुई विनयांजली सभा 


नगर पंचायत के तत्वावधान में चल रहे महरौनी महोत्सव मेला अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में 13 वें दिवस सद्भावना मंच पर विनयांजलि सभा की गई। आध्यात्म जगत के सूर्य आचार्य श्री विद्यासागर जी के प्रथम समाधि दिवस पर सभी ने उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विनयांजलि सभा हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। पढ़िए महरौनी से राजीव सिंघई की यह खबर…


महरौनी (ललितपुर)। नगर पंचायत के तत्वावधान में चल रहे महरौनी महोत्सव मेला अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में 13 वें दिवस सद्भावना मंच पर विनयांजलि सभा की गई। आध्यात्म जगत के सूर्य आचार्य श्री विद्यासागर जी के प्रथम समाधि दिवस पर सभी ने उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विनयांजलि सभा में मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी रहे। विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी,ओपी श्रीवास्तव,देवेंद्र गुरु श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ यशोदय तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष राजा चौधरी,रवि सर्राफ,सर्वज्ञ गोयल और कमलेश राय ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।

दीप यात्रा निकाली

कार्यक्रम से पूर्व बड़ा जैन मंदिर से दीप यात्रा निकाली गई। जो सद्भावना मंच कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां पर नगर के गणमान्यजनो ने आचार्य श्री को भावपूर्ण विनयाजली अर्पित की। इस मौके पर आमंत्रित कविगण राकेश राकेन्दु जबलपुर,अमित मौलिक इंदौर एवं सौरभ भयंकर चंदेरी ने अपने काव्य पाठ से आचार्य श्री को विनयांजलि अर्पित की। आचार्य विद्यासागर पाठशाला के बच्चों ने आचार्य श्री के जीवन पर आधारित नाटिका की सराहनीय प्रस्तुति दी।

आयोजक मंडल का शॉल भेंटकर सम्मान किया

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम दुष्यंत बडौनियां ने नगर के गांधी चौक बाजार में आचार्य श्री की प्रतिमा स्थापित कराने की घोषणा की गई, जिसका सभी ने स्वागत किया। दिगंबर जैन पंचायत अध्यक्ष कोमलचंद सिंघई, महामंत्री प्रमोद सिंघई, कोषाध्यक्ष अनिल मिठया, यशोदय तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष राजा चौधरी, महामंत्री राजू मलैया नुना, कोषाध्यक्ष मुकेश सर्राफ ,डा.शतेन्द्र मलैया ,चक्रेश चौधरी, प्रसन्न सिंघई, निशांत जैन,संजीव शास्त्री, प्रवीण सिंघई,आशु पारौल, कमलेश बजाज, महिला यंडल अध्यक्ष रश्मि मलैया, सपना सिंघई, लवली जैन आदि की प्रमुख मौजूदगी रही। दिगंबर जैन पंचायत द्वारा आयोजक मंडल का शॉल भेंटकर सम्मान किया गया।

इनका सराहनीय सहयोग रहा

कार्यक्रम का मंच संचालन संजय पांडेय भारत ने किया और आभार नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलम दुष्यंत बडौनिया ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम बडौनियां, अधिशाषी अधिकारी साक्षी साहू, संजय पांडेय भारत, कुलदीप खरे एडवोकेट, हृदयेश गोस्वामी, सूर्यकांत त्रिपाठी, रवि खरे, दिनेश श्रीवास्तव, पूरन पाटकार, अभय दुबे टिंकू, नितिन जैन शास्त्री, जितेन्द्र पालीबाल, छोटू राय,मुकेश नायक, आनंद त्रिपाठी, अमित नायक, राजू पेंटर, पार्षद अनूप अहिरवार, नीलेश श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, पवन बजाज, प्रेमनारायण साहू, उदयभान सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, जाकिर अली,रवि अहिरवार , सौरभ लखपति, सुरेश अहिरवार, सौरभ सेन आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें