स्वस्ति श्री चारुकीर्ति भट्टारक जी स्वामी श्रवणबेलगोला के महाप्रयाण पर गुरूदत्तादि उदासीन आश्रम द्रोणागिरी जिला छतरपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें आश्रम समिति के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय समाज के लोग उपस्थित रहे। पढ़िए मनीष विद्यार्थी सागर की रिपोर्ट…
बड़ामलहरा। स्वस्ति श्री चारुकीर्ति भट्टारक जी स्वामी श्रवणबेलगोला के महाप्रयाण पर गुरूदत्तादि उदासीन आश्रम द्रोणागिरी जिला छतरपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें आश्रम समिति के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय समाज के लोग उपस्थित रहे। कर्नाटक में जन्मे पूज्य स्वामी जी के सानिध्य में श्रवणबेलगोला कर्नाटक के भगवान बाहुबली का महामस्तकाभिषेक के चार आयोजन सफलतापूवर्क संपन्न हुए । उदासीन आश्रम समिति के अधिष्ठाता भागचंद जैन पीली दुकान ने अपने विचारों में स्वामी जी द्वारा धार्मिक, सामाजिक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में बताया कि स्वामीजी समाधि के बाद उनके स्थान भरना असंभव है।
भारतवर्ष की जैन समाजस्वामी जी की समाधि के बाद से बहुत शोक में हैं। स्वामी जी के द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। आश्रम समिति के अध्यक्ष संतोष जैन घड़ी ने कहा कि स्वामी जी युगपुरुष थे जिन्होंने 20 वर्ष की उम्र में श्रवणबेलगोला के इतने बड़े मट को समर्पित होकर संभाला। उनकी उदारता एवं सरलता से यह कार्य निरंतर प्रगति की ओर चलते रहे। स्वामी जी ने देश-विदेश में जैन धर्म की प्रभावना की। ट्रस्ट कमेटी के मंत्री महेंद्र जैन इंदौर ने कहा कि स्वामी जी जैसे व्यक्तित्व अगर जैन समाज को मिलते हैं, तो समाज हमेशा समृद्धि की ओर अग्रसर रहेगा एवं अनेक वक्ताओं ने अपने विचारों द्वारा स्वामी जी को श्रद्धांजलि भावांजलि, विनयांजलि समर्पित की।
सनत कुटोरा, प्रमोद पाटन, निर्मल जैन वारा, कमल जैन, सुरजपुरा राजकुमार गुढा, कमल डेवडिया, पदम सेठ शाहगढ़, मुकेश जैन पूर्व सरपंच हीरापुर, प्रेमचंद बरेठी बंडा आदि ने अपनी भावांजलि दी। प्रभावना जन कल्याण परिषद रजि. के कोषाध्यक्ष मनीष विद्यार्थी सागर ने सभा का संचालन किया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित नारायण दास फौजदार भगवां मंत्री महेंद्र जैन एलआई सी इंदौर शिखरचंद शास्त्री बड़ामलहरा जैनेंद्र कुमार रामटोरिया कमल कुमार शाहगढ़ भागचंद पीली दुकान पं. मुन्नालाल भगवां, शिवप्रसाद जी अमरमऊ, सेवक चंद्र बड़ामलहरा, गजेंद्र जैन मंडी बड़ामलहरा हरिशचंद जैन मुंगवारी, उत्तमचंद जैन गंज बड़ामलहरा, भागकुमार दोणगिरी श्रीमती रजनी जैन बड़ा मलहरा मनोज जैन पत्रकार दोणगिरी जर्नलिस्ट मनीष विद्यार्थी सागर, प्रकाश जैन पत्रकार शाहगढ़, रविंद्र जैन भगवां जिनेंद्र शास्त्री बड़ामलहरा, राहुल वीला, लोकेश जैन बड़ामलहरा, महेश शास्त्री बड़ा, मलहरा सोनू जैन गोरखपुर नरेंद्र कुमार मुंगवारी, प्रेमचंद बरेठी बण्डा, सुरेश डेवडिया बड़ामलहरा, चंद्र कुमार जी बड़ामलहरा, पं. लालचंद जी भगवां, कमल कुमार जी हटा, रविंद्र बजाज, मुन्ना लाल खतौरा वाले बंडा, राजेंद्र कुमार मंडी बड़ा मलहरा,दिनेश देवरान राजकुमार जैन गुढा शीतल जैन तिगोडा, गुलाबचंद जैन हीरापुर, मुकेश जैन पूर्व सरपंच हीरापुर, पदम सेठ शाहगढ़ शीलचंद उपस्थित रहे।
Add Comment