समाचार

सुदृढ़ सागरजी महाराज का आज तृतीय दीक्षा दिवसः मुनिश्री समय सागरजी के सानिध्य में मोक्ष मार्ग की साधना अनवरत जारी 


बाकलीवाल परिवार का नाम रोशन करने वाले रत्नत्रय की आराधना में संलग्न ऐसे गृहस्थ जीवन के एवं दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप इंदौर मेन बाकलीवाल परिवार के एक मात्र सुपुत्र जो नवाचार्य आचार्यश्री समय सागरजी के संसघ में क्षुल्लक श्री 105 सुदृढ़ सागरजी महाराज के नाम से जाने जाते हैं, आज उनका तृतीय दीक्षा दिवस है। पढ़िए इंदौर से राजेश जैन दद्दू की यह पूरी खबर इंदौर से…


इंदौर। नगर के धर्म निष्ठ श्रावक जैन जगत में बाकलीवाल परिवार का नाम रोशन करने वाले दृढ़ता पूर्वक आगमगत नियमों का पालन करते हुए रत्नत्रय की आराधना में संलग्न ऐसे गृहस्थ जीवन के एवं दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप इंदौर मेन परिवार के मुकेशजी रश्मि बाकलीवाल के एक मात्र सुपुत्र मानस बाकलीवाल जो नवाचार्य आचार्यश्री समय सागरजी के संसघ में क्षुल्लक श्री 105 सुदृढ़ सागरजी महाराज के नाम से जाने जाते हैं, आज उनका तृतीय दीक्षा दिवस है।

बाकलीवाल परिवार की दानवीर के रुप में पहचान 

बाकलीवाल परिवार हमेशा से गुरु भक्ति, दान, मानव सेवा में अपनी चंचला लक्ष्मी का सदुपयोग करते हुए समाज में आपको दानवीर परिवार के रुप में पहचाना जाता है। परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्या सागरजी महाराज के परम आशीर्वाद एवं परम पूज्य निर्यापक मुनिश्री 108 समय सागरजी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में क्षुल्लक सुदृढ़ सागरजी की मोक्ष मार्ग की साधना अनवरत जारी है।

मोक्ष मार्ग हेतु मंगल कामना की

नगर के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन, आजाद जैन, हंसमुख गांधी, टीके वेद, सुशील पांड्या, भूपेंद्र जैन, संजय कासलीवाल, पुष्पा कासलीवाल, ममता खासगीवाला, मुक्ता जैन एवं सभी समाजजन उनके पूण्य एवं रत्नत्रय आराधना की अनुमोदना करते हुए उनके मोक्ष मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहने की मंगल कामना करते हैं।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
1
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें