आगरा. शुभम जैन । शमशाबाद रोड के राहुल विहार स्थित चमरौली रोड के श्री राम वाटिका में मुनि श्री अजित सागर जी महाराज, ऐलक श्री दयासागर जी महाराज एवं ऐलक श्री विवेकानंद जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में चल रहे पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को तीर्थंकर बालक के जन्म की खुशियां मनाई गईं।
इस अवसर पर अयोध्या नगरी में राजा नाभिराय के दरबार में जैसे ही माता मरु देवी के तीर्थंकर बालक को जन्म देने की खबर पहुंची, वैसे ही पूरा पांडाल खुशियों से झूम उठा। इसके पूर्व भक्तों ने विधानाचार्य अशोक भैया एवं सह विधानाचार्य संजय भैया के निर्देशन में मुख्य पांडाल में सर्वप्रथम प्रातः काल श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा एवं नित्य पूजन किया गया, जिसके बाद सुबह 7.30 बजे बालक आदिकुमार के जन्म की घोषणा हुई।
भगवान आदिनाथ के जन्मोत्सव पर पूरा पांडाल भगवान के जयकारों से गूंज उठा। कई तरह के वाद्ययंत्रों को बजाकर भगवान के जन्मोत्सव की खुशियां मनाई गईं। जन्म कल्याणक की शोभायात्रा में सौधर्म इंद्र श्रीजी को ऐरावत हाथी पर विराजमान किए हुए थे। शोभायात्रा में घोड़े, तीन बैंड और 12 बग्घियां चल रही थीं। तीर्थंकर बालक की जन्मकल्याणक शोभायात्रा अयोध्या नगरी श्री राम वाटिका से प्रारंभ होकर लाल मंदिर चौराहा नेहरू एनक्लेव इंद्रापुरम 100 फुटा से स्टेट बैंक, शंकर ग्रीन,पार्श्वनाथ पंचवटी, निखिल गार्डन 2, ब्रज फार्म हाउस होती हुई पुनः वापस अयोध्या नगरी पहुंची, जहां भक्तों ने तीर्थंकर बालक की प्रतिमा को विराजमान कर 1008 स्वर्ग कलशों से जलाभिषेक किया।
इसके बाद जन्म कल्याणक के अवसर पर मुनि श्री अजित सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में जैन समाज के बालक-बालिकाओं को अपने मंत्र उच्चारण से उपनयन संस्कार की मांगलिक क्रियाएं संपन्न कीं। इस अवसर पर मुनि श्री अजितसागर महाराज ने अपने मंगल प्रवचन में कहा कि तीर्थंकर भगवान के जन्म से मानवता को आत्म कल्याण का मार्ग मिला है। इस कार्यक्रम के समापन पर सायं 7:00 से श्रीजी की 1008 दीपकों से मंगल आरती एवं सौधर्म का तांडव नृत्य, बाल कीड़ा, तीर्थंकर बालक का पालना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर निर्मल मौठया, विभू बैनाड़ा, राजेश सेठी, ताराचंद जैन, डॉक्टर पवन जैन, राजेश जैन कारपेट वाले, रामबाबू जैन, दिलीप जैन मोटर वाले, मीडिया प्रभारी शुभम जैन,संजयबाबू जैन विशाल जैन, सचिन जैन, अमित जैन, राजेश जैन, पुष्पा बैनाड़ा, गुड्डी जैन, क्षमा जैन, पूर्णिमा जैन, अर्चना जैन, अंगूरी जैन एवं समस्त आगरा सकल दिगंबर जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी ने शुभम जैन ने बताया कि पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के चौथे दिन मंगलवार को तप कल्याणक महोत्सव अयोध्या नगरी में सुबह 8:00 बजे से मनाया जाएगा।