न्यूज सौजन्य – राजकुमार अजमेरा
झुमरीतिलैया ( कोडरमा) । झारखंड के ख्यातिनाम कस्बे झुमरीतिलैया की निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन ने अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने वाले सभी लोगों से अपील की है कि सभी लोग देश की आन, बान और शान तिरंगा को सम्मानपूर्वक खोलकर अपने घरों पर रख लें। उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि बहुत से स्थानों पर लोग अपने घर, दुकान और गाड़ियों में लगे झंडे को अभी तक नहीं खोले हैं। आजादी के अमृत महोत्सव पर सभी लोगों ने 13 तारीख से 15 तारीख तक यह झंडा लगाया था।सरकार की गाइडलाइन के अनुसार इसे सम्मानपूर्वक खोलकर रख लेना है।
पिंकी जैन ने कहा कि मैं भारत सरकार और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच को नमन करती हूं, घर-घर तिरंगा झंडा अभियान से लोगों ने पहली बार बहुत ही खुशी और सम्मान को प्राप्त किया है। राष्ट्रीय ध्वज हाथ में लेते ही राष्ट्र के प्रति श्रद्धा, प्रेम, समर्पण और त्याग उमड़ पड़ता है। देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होता है। आजादी के अमृत महोत्सव में घर-घर तिरंगा झंडा लगने से यह कदम मजबूत राष्ट्र निर्माण में एक कड़ी का काम करेगा। बच्चों और युवाओं में देश प्रेम के प्रति भावना और अधिक जाग्रत होगी। कोडरमा-मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा,नवीन जैन आदि ने भी कहा है कि तिरंगा हाथ में लेते ही देशभक्ति की भावनाएं उमड़ पड़ती हैं।