मनावर के चैतन्यधाम महावीर दिगंबर जैन मंदिर में रविवार की रात को अज्ञात चोर लाखों रुपए मूल्य के चांदी की वस्तुएं और दान पेटी चुरा ले गए। पुलिस एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की टीम जांच में जुटी। चोर एक घंटे तक मंदिर में चोरी करते रहे। पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पढ़िए धामनोद से दीपक प्रधान की यह खबर…
धामनोद। समीपवर्ती मनावर कस्बे के चैतन्यधाम स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर में रविवार की रात तीन चोर लकड़ी के विशाल मुख्य दरवाजा तोड़कर घुसे और 14 लाख रुपए के चांदी के सामान और दानपेटी में रखी नकदी लेकर भाग गए। सुबह मंदिर खोलते समय चोरी की घटना का पता चला। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। जिसमें तीन चोर 1 घंटे तक मंदिर में चोरी करते दिख रहे हैं। वारदात रात 2.32 से 3.30 बजे के बीच की है। मंदिर के पुजारी रत्नेश जैन उस समय बाहर गए हुए थे। सुबह 5 बजे जब पुजारी की पत्नी आरती जैन मंदिर खोलने पहुंची तो चोरी का पता चला। मंदिर का दरवाजा खुला था और ताले टूटे पड़े थे। चोरों ने 9 किलो की चांदी की पांडुक शिला, 4 किलो के चार शांतिधारा कलश, 2.4 किलो के 12 कलश, 3 किलो का चांदी का घड़ा और कई अन्य कीमती सामान चुरा लिए। छह महीने से संचित दान की पेटी भी चोर उठा ले गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी अनु बेनीवाल और टीआई ईश्वरसिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड टीम मौके पर पहुंची
जिला मुख्यालय से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड टीम को भी बुलाया गया। तीनों चोरों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है और उनके चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे। मंदिर के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि मंदिर में इन चांदी के सामानों के अलावा और भी बहुत कुछ रखा था लेकिन, चोर ले जाने में सफल नहीं हुए। समाज के लोगों ने पुलिस से चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है। मनावर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। डॉग स्क्वॉड टीम के एक्सपर्ट विवेक दुबे ‘हैप्पी’ डॉग को लेकर वारदात स्थल पर पहुंचे हैं।
इन वस्तुओं पर हाथ साफ किया चोरों ने
राकेश जैन ने बताया कि अज्ञात चोर चांदी का पांडुक शिला वजन 9 किलो, चांदी के चार नग शांतिधारा कलश वजन 4 किलो, चांदी के 12 नग कलश (गडु) वजन 2 किलो 400 ग्राम, चांदी का घड़ा वजन 3 किलो, चादी के 3 नग यंत्र वजन 450 ग्राम, चांदी के तीन नग मुकुट वजन 500 ग्राम, चांदी का अष्टप्रतिहारी 8 नग वजन 2 किलो, चांदी के 2 नग चवर व 4 छत्र वजन 500 ग्राम, चांदी की छोटी घण्टी वजन करीबन 200 ग्राम कुल मंदिर के चांदी का समानों का वजन करीबन 20 किलो है।
मंदिर के आसपास गश्त बढ़ाने की मांग
एसडीओपी अनु बेनीवाल ने बताया कि मनावर, गंधवानी, उमरबन, सिंघाना, बाकानेर सहित सभी पुलिस थानों को सूचना भेजकर चोरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर टीम रवाना की गई हैं। इस चोरी की वारदात को जांच में लिया गया है। जल्द ही वारदात को ट्रेस किया जाएगा। धामनोद जैन समाज के अध्यक्ष महेश जैन, सचिव दीपक प्रधान तथा मुनिसेवा समिति के अध्यक्ष सचिन जैन, सचिव संजय जैन संस्कार ने धार पुलिस अधीक्षक से चोरों को पकड़ने की मांग की और जिले के मंदिरों के आसपास गश्त बढ़ाने की मांग की है।
Add Comment