समाचार

सिद्ध क्षेत्र सिद्धवरकूट में तीन दिवसीय लघु पंचकल्याणक महोत्सव: आचार्यश्री विशुद्धसागर जी ससंघ के सानिध्य में होगा कार्यक्रम 


श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र सिद्धवरकूट में तीन दिवसीय लघु पंचकल्याणक महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ 20 अप्रैल से होगा। आचार्यश्री विशुद्धसागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य और आशीर्वाद से यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र सिद्धवरकूट ट्रस्ट कमेटी ने सभी भक्तों से धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है। बड़वाह/सनावद से पढ़िए यह खबर…


बड़वाह/सनावद। श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र सिद्धवरकूट में लघु पंचकल्याणक महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ 20 से 22 अप्रैल तक होगा। इसमें प्रतिष्ठाचार्य पंडित बनारसीदास जी छिंदवाड़ा विधान करवाएंगे। आचार्यश्री विशुद्धसागर जी महाराज के सानिध्य और आशीर्वाद से यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में गुरुग्राम हरियाणा के प्रियांश रिया जैन झंडारोहण करेंगे। भगवान की माता-पिता बनने का सौभाग्य भिंड के पंडित राकेश ममता जैन, सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य प्रवीण निशा जैन, माहेंद्र इंद्र बनने का सौभाग्य विजय संगीता कटारिया, इंदौर, कुबेर इंद्र बनने का सौभाग्य मयूर प्रिंसी जैन, राजा श्रेयांश बनने का सौभाग्य अशोक विहार दिल्ली के अनिल पूनम जैन सेठी को प्राप्त हुआ है। श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र सिद्धवरकूट ट्रस्ट कमेटी के ट्रस्टी और अध्यक्ष इंदौर के अमित कासलीवाल, वर्किंग ट्रस्टी बड़वाह के बाबूलाल जैन, महामंत्री विजय काला सनावद ने बताया कि आयोजन के लिए मुनि आहार समिति, आवास समिति, भोजन व्यवस्था समिति, प्रचार समिति का गठन किया गया है। उन्होंने आग्रह किया है कि समस्त श्रद्धालु यात्रीगण बड़वाह की ओर से सिद्धक्षेत्र पर आएं। औंकारेश्वर डेम से आना इस क्षेत्र में प्रतिबंधित है।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इंदौर के नंदलाल टोंग्या, बड़वाह के कैलाशचंद जैन मोटाघर, सनावद के महेंद्रकुमार जैन, इंदौर के ललितकुमार बड़जात्या, इंदौर के योगेंद्रकुमार सेठी, बड़वाह के सुभाष समरिया, सनावद के आशीष चौधरी आदि ने अपील की है। कमेटी की ओर से बताया गया कि इसमें मालवा-निमाड़ क्षेत्र के अलावा अन्य स्थानों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण श्री सिद्ध क्षेत्र पर पहुंचने की संभावना है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें