बुधवार को नवकार महामंत्र दिवस पर देश-विदेश में सामूहिक णमोकार महामंत्र का जाप किया गया। श्रदालुजन उत्साह से इसमें भाग ले रहे थे। मऊ से पढ़िए अशोक जेतावत की खबर…
मऊ। बुधवार को नवकार महामंत्र दिवस पर देश-विदेश में सामूहिक णमोकार महामंत्र का जाप किया गया। श्रदालुजन उत्साह से इसमें भाग ले रहे थे। मंदिरों और चैत्यालयों में भक्तिपूर्वक मंत्र जाप किया गया। नगर के श्री चंद्र प्रभु मंदिर, श्री महावीर स्वामी जिनालय, श्री पद्म प्रभु मंदिर, श्री केसरिया जी मंदिर, श्री नसियां जी मंदिर, श्री मऊ अतिशय क्षेत्र आदि जगहों पर निजी शिक्षण संस्थानों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और छात्रों ने णमोकार महामंत्र का अखंड पाठ किया।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1
Add Comment