समाचार

जन्मोत्सव का पारणा (झूला) झुलाने की मची होड़: समाजजनों ने भजनों पर भक्ति का लिया आनंद


भगवान महावीर के जन्म कल्याणक पर दाहोद के युवाओं ने पारणा सजाया। भगवान को झूला झुलाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। युवाओं ने अपनी कल्पना शक्ति से 16 दिव्य स्वप्न और अन्य दृश्यों को बखूबी साकार किया। दाहोद से पढ़िए यह खबर…


दाहोद। भगवान श्री महावीर स्वामी जन्म कल्याणक पर शाम के समय नगर में जन्मोत्सव का पारणा (झूला) झुलाने का कार्यक्रम किया गया। जैन धर्म में इस पर्व का खास महत्व है और यह त्योहार जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थांकर भगवान महावीर को समर्पित है। उनके पिता का नाम राजा सिद्धार्थ और माता का नाम रानी त्रिशला था। उनके जन्म के समय जैसा दृश्य होगा। ऐसा ही नगर के समीर दोषी, मनन सरैया, कुणाल दोषी, पूर्वी सेठ ने नवीन अद्भुत झूला तैयार किया। जिसमें भगवान के जन्म से पूर्व माता त्रिशला को दिखे 16 दिव्य स्वप्न का चित्रण खूब सुंदर तरीके से किया गया था। साथ ही भगवान महावीर के समय काल में शेर और गाय एक घाट से पानी पीते थे।

भगवान महावीर स्वामी का संदेश अहिंसा परमो धर्मः का उल्लेख करते हुए सभी समाजजन कार्यक्रम में मौजूद रहे। प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार तरुण भाई के भजनों पर भक्तिं करते हुए आनंद उल्लास से भगवान का जन्मोत्सव मनाया। समाज के सभी बड़े, बुजुगर्, महिलाओं और बालकों ने उत्साह के साथ झुलाया। दिगंबर बीस पंथी ट्रस्ट के ट्रस्टी शैलेश भाई सरैया ने चारों युवाओं, यंग दिगंबर ग्रुप और उपस्थित सभी समाजजनों का आभार व्यक्त किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें