समाचार

आश्रम पहुंचकर बांटी जरूरतमंद महिलाओं को आवश्यक सामग्री : दीनदुखियों की सेवा से बडा दूसरा धर्म नहीं- जैन मिलन


दीनदुखियों की सेवा को सबसे बडा धर्म बताते हुए जैन मिलन महिला अरिहंत शाखा एवं बाहुबलि नगर जैन मिलन महिला मण्डल ने मदर टैरसा आश्रम पनारी में पहुंचकर वहां रह रही महिलाओं को जरूरतमंद सामग्री एवं मिष्ठान फलाहार आदि वितरित किया। पढ़िए राजीव सिंघई की रिपोर्ट…


ललितपुर। दीनदुखियों की सेवा को सबसे बडा धर्म बताते हुए जैन मिलन महिला अरिहंत शाखा एवं बाहुबलि नगर जैन मिलन महिला मण्डल ने मदर टैरसा आश्रम पनारी में पहुंचकर वहां रह रही महिलाओं को जरूरतमंद सामग्री एवं मिष्ठान फलाहार आदि वितरित किया। महिला मण्डल का कहना है कि जरूरतमंद को उनकी आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए वह सदैव आगे सहता है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से जैन मिलन अरिहंत शाखा की सुधा मोदी, अनीता जैन, अंजना अलया, शोभा जैन, जयती अलया, किरण सतभैया, नमृता जैन, रेखा जैन, अंकिता जैन, संध्या जैन, श्रद्धा जैन, छाया सिंघई, वीणा जैन एवं जैन मिलन बाहुबलि नगर की मंजू जैन, ममता जैन, अंजलि जैन, अमिता जैन, शिवानी जैन, संध्या जैन आदि मौजूद रहीं।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
1
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें