समाचार

सुनेल की युवा पत्रकार मेघा जैन का सर्व समाज ने किया नागरिक अभिनंदनः राज्यपाल ने प्रतिष्ठित पत्रकारिता अवार्ड से नवाजा


पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मान से साबित हुआ नारी का दबदबा। सुनेल की युवा पत्रकार मेघा जैन को सम्मान प्राप्त हुआ। सुनेल की बेटी ने देश के झालावाड़ जिले का नाम रोशन किया। देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल दर्डा स्मृति लोकमत पत्रकारिता पुरस्कार से राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े द्वारा सम्मानित किया गया। पढ़िए सुनेल की यह पूरी खबर…


सुनेल। पत्रकारिता के क्षेत्र में देश की प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित होकर पूरे प्रदेश में झालावाड जिले का नाम रोशन करने वाली सुनेल की निर्भीक पत्रकार सुश्री मेघा जैन का आज सुनेल क्षेत्र के सर्वसमाज ने ना सिर्फ नागरिक अभिनन्दन किया वरन् कस्बे में ढोल-ताशों व आतिशबाजी के साथ जुलूस के रूप में सर्व समाज के गणमान्य लोगों ने नगर भ्रमण करवाकर सुनेल की होनहार बेटी का आत्मीय मान सम्मान किया।

सम्मान में जुलूस निकाला

इससे पूर्व क्षेत्र के प्रबुद्धजन श्रीराम मंदिर में एकत्रित हुए। जहां मेघा जैन के हाथों पूजा अर्चना करवाई गई। तत्पश्चात् माल्यार्पण कर शौर्य का प्रतीक साफा पहनाया गया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई। यहां से मेघा जैन के सम्मान में जुलूस प्रारम्भ हुआ। पूरे नगर में मेघा जैन का स्वागत करने की होड़ सी लग गई।

राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया

बुधवार को निर्भीक, निडर, ईमानदार पत्रकार राजस्थान पत्रिका की संवाददाता मेघा जैन को देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल दर्डा स्मृति लोकमत पत्रकारिता पुरस्कार राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े द्वारा सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में दिया गया था। पत्रकार मेघा जैन को प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होने पर सुनेल का नाम रोशन करने पर कस्बेवासियों में भारी हर्ष है।

कस्बेवासियों ने स्वागत किया

इस दौरान गोविन्द धाकड़, राजेन्द्र जोशी, भेरूलाल गुप्ता, बालकृष्ण दुबे, दुधालाल माली, बालचंद आर्यवीर, योगेन्द्र जोशी, हरीश पालीवाल, ईश्वर नागर, घनश्याम नागर, दीपक गुप्ता, राजेन्द्र टेलर, काईद जीरापुरवाला, डॉ. विनोद धाकड़, राजेश प्रजापति, महेश सोनी, तुलेश मौड़, गोलू शर्मा, कैलाश राठौर, प्रवीण गुप्ता, हीरालाल धाकड़, शैलेश नामदेव, गोलू सुमन, लोकेश टेलर, जगदीश सुमन, बालचंद नागर, कैलाश प्रजापति, बालचंद गौड़, किरण पालीवाल, अमित राठौर, पप्पू सेन और श्याम लुहार सहित सैकड़ों कस्बेवासियों ने पत्रकार जैन का माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया। गौरतलब है कि पूर्व में भी सरकारी, निजी एवं विशिष्ट संस्थाओं द्वारा दो दर्जन से ज्यादा बार सम्मानित किया जा चुका है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें