समाचार

शालीमार एनक्लेव जैन मंदिर में आयोजन : सानंद संपन्न हुआ तीन दिवसीय श्री णमोकार महामंत्र विधान


 कमला नगर स्थित शालीमार एनक्लेव के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में 5 अप्रैल से 7 अप्रैल तक गुरुमां आर्यिकारत्न श्री पूर्णमति माताजी के ससंघ के मंगल सानिध्य में श्री णमोकार महामंत्र विधान का आयोजन किया गया। पढ़िए शुभम जैन की रिपोर्ट…


आगरा। कमला नगर स्थित शालीमार एनक्लेव के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में 5 अप्रैल से 7 अप्रैल तक गुरुमां आर्यिकारत्न श्री पूर्णमति माताजी के ससंघ के मंगल सानिध्य में श्री णमोकार महामंत्र विधान का आयोजन किया गया। यह पवित्र विधान 7 अप्रैल को विश्व शांति महायज्ञ के साथ संपन्न हुआ। विधान के अंतिम दिन भक्तों ने गुरुमां के मुखारविंद से उच्चारित मंत्रोच्चारण के साथ प्रभु की शांतिधारा की। इस विशेष अवसर पर इंद्र-इंद्राणियों ने बाल ब्रह्मचारी भैय्या के कुशल निर्देशन में अष्ट द्रव्यों के साथ श्रीजी के समक्ष मांडले पर अर्घ्य अर्पित किया और विधिवत विधान संपन्न किया।

विधान के मध्य में, गुरु मां ने अपने मंगल उद्बोधन में भक्तों को गुरु की महिमा और उसकी उपासना के महत्व के बारे में समझाया। इसके बाद उपस्थित भक्तों ने सामूहिक रूप से मंत्रोच्चारण करते हुए हवन में आहुतियां दीं, साथ ही विश्व कल्याण की भावना को मजबूत किया। इस पावन आयोजन में राजकुमार गुड्डू, राजू गोधा, संजू गोधा, मुकेश रपरिया, रूपेश जैन, अनिल जैन, रुप जैन, अजय जैन, विनीत जैन, अंकेश जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन और समस्त ग्रेटर कमला नगर जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें