समाचार

मंगल प्रवेश : मुनि द्वय की लोगों ने भव्य अगवानी


भदलपुर में परम पूज्य आचार्य श्री विशद सागर जी महाराज एवं मुनि श्री विशाल सागर जी महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर ईटखोरी समाज के लोगों ने मुनि द्वय की अगवानी की। पढ़िए राज कुमार अजमेरा की रिपोर्ट…


भदलपुर(ईटखोरी)। श्री 1008 श्री शीतलनाथ भगवान की गर्भ एवं जन्मकल्याणक भूमि भदलपुर में परम पूज्य आचार्य श्री विशद सागर जी महाराज एवं मुनि श्री विशाल सागर जी महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर ईटखोरी समाज के लोगों ने मुनि द्वय की अगवानी की। दोनों मुनि ईटखोरी भ्रमण कर भदलपुर पहुंचे, जहां शीतलनाथ कमेटी ने उनकी आगवानी की।

कमेटी के महामंत्री सुरेश झांझरी ने बताया कि मुनि श्री विशाल सागर जी महाराज ने तीर्थ राज सम्मेद शिखरजी में रहकर वंदना की है। इसके साथ गौतमगणधर टोंक में एक मार्च से 8 तक 157 घंटे तक 8 उपवास पूर्वक कठोर खडगासन तप साधना की और हर एक टोक की 1008 परिक्रमा भी की। वह पहले भी 300 वंदना कर चुके हैं।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें