समाचार

पुस्तक पानी रेला महावीर प्रवाह का विमोचन: बूंद-बूंद का महत्व प्रतिपादित कर संरक्षण का दिया संदेश


महावीर इंटरनेशनल स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मासिक पत्रिका महावीर प्रवाह और पानी रेला का विमोचन किया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्था पदाधिकारी, समाज के श्रेष्ठीजन और समाजसेवी मौजूद रहे। नौगामा से पढ़िए यह खबर…


नौगामा। महावीर इंटरनेशनल स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मासिक पत्रिका महावीर प्रवाह और पानी रेला का विमोचन किया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया। पानी रेला पुस्तक के लेखक कवि उत्सव गांधी ने पानी का महत्व बताते हुए पुस्तक की रचना के बारे में बताया कि हमारे जीवन में पानी का क्या महत्व होता है एक-एक बूंद पानी का महत्व है हमें पानी का सदुपयोग करना चाहिए। रक्तदान शिविर के उद्घाटन सत्र में पंचायत प्रधान सुभाष खराड़ी महावीर इंटरनेशनल के संरक्षक डॉ. अजीत गांधी, महावीर इंटरनेशनल शाखा के अध्यक्ष सुरेशचंद्र गांधी, शाखा सचिव कैलाश पंचोरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सुथार, ग्राम पंचायत के सरपंच नरेश परमार, बांसवाड़ा डूंगरपुर जॉन सेक्रेटरी विनोद दोसी, डॉ. समर्थ देसाई अहमदाबाद के सानिध्य में पानी रेला पुस्तक एवं महावीर इंटरनेशनल स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मासिक पत्रिका महावीर प्रवाह का विमोचन किया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल शाखा अध्यक्ष गांधी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा विगत 22 वर्षों से सेवा कार्य में अग्रणी है। महावीर इंटरनेशनल अपेक्स की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर 5 एवं 6 जुलाई को जयपुर में कार्यक्रम किया जाएगा।

विभिन्न प्रकल्पों में सेवादान कर रहा है महावीर इंटरनेशनल

महावीर इंटरनेशनल संपूर्ण भारत वर्ष में सेवा कार्य करने वाला अग्रणी एनजीओ है। जो मानव मात्र की सेवा का लक्ष्य लिए हुए हैं। महावीर इंटरनेशनल की ओर से देशभर में चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। हर साल देश में नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, बेबी किट वितरण, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, सर्दियों में स्वेटर वितरण, गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था, पशुओं के लिए पानी की टंकियां, वर्षा के दिनों में पौधरोपण जैसे कई कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल शाखा बागीदौरा के अध्यक्ष दिलीप दोसी, कलिजरा शाखा के अध्यक्ष नरेश मेहता, बड़ोदिया शाखा के सचिव जयंतीलाल मेहता, शाखा के अध्यक्ष आशीष ने अपने विचार रखें। इस अवसर पर शाखा के वीर सदस्य भरत पंचोली, आशीष पंचोली, नरेंद्र जैन, विमला पंचोली, ताजेग पाटीदार, सुरेश व्यास, मोहनलाल पंचोली ने अपना सहयोग प्रदान किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें