खैरवाडा में प्रत्येक चतुर्दशी की यह परम्परा है कि भक्तामर पाठ के दीप प्रज्वलित किये जाते है। पौष शुक्ल चतुर्दशी को श्री चमत्कारिक रिद्धि-सिद्धीदायक नेमिनाथ मंदिर, खैरवाडा़ में भक्तामर पाठ के 48 दिपक प्रज्वलित किये गए। पढ़िए खैरवाडा की यह पूरी खबर…
खैरवाडा़। नेमिनाथ मन्दिर में भक्तामर पाठ के दीप प्रज्वलित करने की प्रत्येक चतुर्दशी को परम्परा है। पौष शुक्ल चतुर्दशी को श्री चमत्कारिक रिद्धि-सिद्धीदायक नेमिनाथ मंदिर, खैरवाडा़ में भक्तामर पाठ के 48 दिपक प्रज्वलित किये गए। इसके पूण्यार्जक प्रगनेशजी डॉ. रमणजी वखारिया परिवार रहे।
दिन में एक बार भक्तामर पाठ पढे़
दिगम्बर दशा हुमड़ जैन समाज के अध्यक्ष विरेन्द्र वखारिया एवं सहायक मंत्री जयकुमार शाह ने बताया कि प्रत्येक चतुर्दशी को चमत्कारिक रिद्धि-सिद्धीदायक नेमिनाथ मंदिर, खैरवाडा़ में भक्तामर पाठ के दिपक प्रज्वलित किये जाते हैं। श्रावकों को प्रतिदिन भक्तामर पाठ दिन में एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। इससे सुख समृद्धि प्राप्त होती है।
श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति रही
इस कार्यक्रम में रुतविज, प्रगनेश, रमणजी बखारिया, रीतेश बखारिया, विरेन्द्र जैन, कन्हैयालाल शाह, गुणवंत फडिया, पूनमचन्द बखारिया एवं रंजना बेन, दिपकला, निलम बखारिया, गुणमाला बखारिया, कंचन पंचोली, मधु बेन, अनुकृति, सुषमा फडिया एवं चन्द्रा बेन शाह आदि श्रावक-श्राविका उपस्थित रहें।
Add Comment