समाचार

आर्यिकारत्न श्री मृदुमतिमाता जी ससंघ का कुंडलपुर में भव्य मंगल प्रवेश: ध्वजारोहण के साथ सिद्धचक्र महामंडल विधान का हुआ शुभारंभ


सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में समाधिस्थ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रभावक शिष्या का पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से उपकाशी हटा नगर में मंगल चातुर्मास संपन्न हुआ। पढ़िए कुंडलपुर दमोह से राजीव सिंघई की खबर…


कुंडलपुर दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में समाधिस्थ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रभावक शिष्या का पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से उपकाशी हटा नगर में मंगल चातुर्मास सानंद संपन्न हुआ। आर्यिकारत्न श्री मृदुमति माताजी एवं आर्यिकारत्न श्री निर्णय मति माताजी का ससंघ मंगल विहार कुंडलपुर की ओर हुआ। कुआखेड़ा, बरखेड़ा, पटेरा होकर माताजी का ससंघ कुंडलपुर में मंगल प्रवेश हुआ। गाजे-बाजे के साथ आर्यिका संघ की भव्य अगवानी की गई। हटा से कुंडलपुर माताजी के विहार में आदित्य जैन, कमलेश, विपुल जैन अंचल ,संदीप ,नीरज, तरुण ,समकित आदि साथ आए। माताजी ससंघ विद्या भवन पहुंची, जहां ध्वजारोहण के साथ श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ हुआ। श्रद्धालु भक्त विधान में सम्मिलित होकर सिद्धों की आराधना कर रहे हैं।

15 नवंबर तक होगा विधान

8 से 15 नवंबर 2024 तक यह विधान ब्रह्मचारी श्री नरेश भैया जबलपुर के कुशल निर्देशन में संगीतकार राकेश कुमार जैन की स्वर लहरियों के साथ विधान पुणर्याजक लालचंद जी कल्पना जैन सिंघई परिवार कटनी वघवार वाला परिवार है। सायंकाल भैया जी के प्रवचन, मंगल आरती एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें