समाचार

समग्र जैन समाज ने पालकी यात्रा निकाली : भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर रहा धार्मिक उल्लास 


भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर समग्र जैन एकता के साथ भगवान महावीर की पालकी यात्रा निकाली गई। जुलूस में जैन पाठशाला के बच्चे विभिन्न वेशभूषा पहनकर भगवान महावीर के संदेश लिखे पोस्टर लेकर शामिल हुए। इंदौर से पढ़िए यह खबर…


इंदौर। राजेंद्र नगर दिगंबर और श्वेतांबर जैन समाजजन द्वारा संयुक्त रूप से भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर समग्र जैन एकता के साथ भगवान महावीर की पालकी यात्रा निकाली गई। राजेश जैन दद्दू ने बताया कि जिसमें भगवान महावीर के जयकारे और भजन कीर्तन करते हुए क्षेत्र के सैकड़ो जैन परिवार के साथ पार्षद प्रशांत बडवे, जैन फोरम संस्थापक अशोक मेहता, कांतिलाल बम, निर्मल कासलीवाल आदि कई गणमान्य नागरिक इस धर्मयात्रा में शामिल हुए।

घरों पर रंगोली सजाई

जुलूस संयोजक दीपक पाटनी ने बताया कि जुलूस मार्ग पर रहवासियों द्वारा अपने अपने घरों पर रंगोली सजाई गई एवं जुलूस में जैन पाठशाला के बच्चे विभिन्न वेशभूषा पहनकर भगवान महावीर के संदेश लिखे पोस्टर लेकर शामिल हुए। इस अवसर पर मंदिर में गुल्लक योजना के अंतर्गत मनोरमा पाटनी द्वारा 10 रुपए प्रतिदिन जमा करने की योजना का शुभारंभ किया गया। अतिथि स्वागत माणक चौधरी एवं राजेश तेजावत द्वारा किया गया। सभा को संबोधित करते हुए अशोक मेहता ने समग्र जैन एकता के साथ निकाली। इस पालकी यात्रा को अनुकरणीय बताया एवं पार्षद प्रशांत बडवे ने सभी को बधाई दी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
1
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें