मंगलाचरण एवं दीप प्रज्वलन के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अहिंसा प्रभावना का अधिवेशन एवं सम्मान समारोह सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। साथ ही प्राकृत को शास्त्रीय भाषा की मान्यता देने के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया गया। पढ़िए दिल्ली की पूरी खबर…
दिल्ली। 23वें ‘तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का 2900वां जन्म कल्याणक, प्राकृत को शास्त्रीय भाषा की मान्यता देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार का आभार एवं राष्ट्रीय अहिंसा प्रभावना के प्रथम अधिवेशन‘ आचार्य श्री आदित्य सागर महाराज जी के सानिध्य में राजेन्द्र भवन ऑडिटोरियम, आईटीओ, दिल्ली में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मंगलाचरण एवं दीप प्रज्वलन के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
विशिष्ट अतिथियों का स्वागत समारोह सम्पन्न
स्वागताध्यक्ष श्री जीवतेश जैन, हर्षवर्धन धन क्लीन प्रा. लि., दिल्ली परिवार एवं समारोह गौरव धन्यकुमार जिनप्पा गुंडे जैन, पूर्व सदस्य, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, मुख्य अतिथि, संदीप जैन उपसचिव, अल्पसंख्यक, उच्च शिक्षा, भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि संजय जैन, अध्यक्ष, विश्व जैन संगठन, विशिष्ट अतिथि, अमित जैन, संपादक, चाणक्यवार्ता, विशिष्ट अतिथि, मणिन्द्र जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष, वीर जनशक्ति पार्टी, मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. अनेकान्त जैन, जैनदर्शन विभाग, दिल्ली, श्री शैलेन्द्र जैन, सम्पादक, अमर भारती, श्री अक्षय जैन (अक्षर भारती) आदि सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
प्राकृत भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा
इस समारोह में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व जैन सदस्य धर्म प्रभावना, समाज सेवा एवं प्राकृत भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिलवाने का प्रयास करने के लिए धन्यकुमार जिनप्पा गुंडे जैन, धर्म प्रभावना एवं समाजसेवा के लिए गणेशीलाल जैन, शाकाहार के क्षेत्र में डॉ. डी.सी. जैन (न्यूरोलॉजिस्ट), धर्म प्रभावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में हेमचंद जैन जी ऋषभ विहार दिल्ली, श्री रविन्द्र कुमार जैन पूर्व एमडी रेलवे, शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में श्रीमती डॉ. तनु जैन पूर्व आई.सी.एस. एवं डायरेक्टर तथास्तु आईसीएस को सम्मानित किया गया।
विभिन्न क्षेत्रों में योगदान हेतु सम्मानित किया गया
सर्वधर्म प्रार्थना में जैनधर्म का प्रतिनिधित्व करने के लिए कुमार तत्त्वम् जैन (ऋषभ विहार, दिल्ली) को जैन बाल गौरव सम्मान दिया गया। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए आरुष जैन (शकरपुर, दिल्ली) को जैन बाल गौरव की उपाधि से सम्मानित किया गया। श्री संजय जैन-विश्व जैन संगठन, श्री जे.के.जैन-राष्ट्रीय जैन बैंकर्स फोरम, श्री गौरव जैन, संस्थानम अभयदान, श्री सुनील जैन श्री शांतिनाथ सेवा संघ दिल्ली, श्रीमती पिंकी जैन उत्तम नगर महिला मण्डल दिल्ली, श्री जे.के. जैन श्री आदिनाथ एजुकेशनल ट्रस्ट, गाजियाबाद को धर्म प्रभावना के लिए ‘उत्कृष्ट संस्था सम्मान‘ दिया गया।
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी का आभार व्यक्त किया
सभी अतिथियों ने जैन धर्म एवं प्राकृत भाषा पर विचार अभिव्यक्त किए तथा प्राकृत को शास्त्रीय भाषा घोषित करने के लिए माननीय प्रधानमंत्रीजी का आभार व्यक्त किया। आचार्य श्री आदित्यसागर जी महाराज ने सभी को मंगल आशीर्वाद दिया तथा वर्तमान की समस्याओं के महत्त्वपूर्ण समाधान बताए।
अतिथियों का अभिनंदन व पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम में संदीप जैन, प्रदीप जैन, ट्रस्टी, अहिंसा स्थल, अनिल जैन (कनाडा), उर्मिल जैन, श्री प्रद्युम्न जैन, दिल्ली अध्यक्ष, तीर्थ क्षेत्र कमेटी, निशा जैन, दिल्लीअध्यक्षा, महासमिति, कमलेश जैन, विनीता जैन, राष्ट्रीय कार्याध्यक्षा, जैन एकता मंच, अवनीश जैन, सलाहकार, अल्पसंख्यक आयोग, रुचि जैन, राष्ट्रीय अध्यक्षा, विश्व जैन संगठन, अविरल जैन, प्रिया जैन, सुनील जैन अध्यक्ष शांतिनाथ सेवा संघ, दिनेश जैन टिटु महामंत्री शांतिनाथ सेवा संघ, दिल्ली, राजकुमार जैन पप्पु मंत्री शांतिनाथ सेवा संघ, मनोज जैन टिंकल, संयोजक शांतिनाथ सेवा संघ, दीपक जैन यात्रा संयोजक शांतिनाथ सेवा संघ आदि गणमान्य अतिथियों का भी अभिनंदन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य संयोजक डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव, अंकित जैन, रितेश जैन, राकेश जैन ने अहिंसा प्रभावना जन सेवा ट्रस्ट एवं अहिंसा प्रभावना समूह की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव एवं रीतेश जैन ने किया।
Add Comment