अंतर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज और क्षुल्लक अनुश्रमण सागर महाराज का पूज्य वर्षायोग के लिए मंंगल प्रवेश आगामी 5 जुलाई को दोपहर 3 बजे स्मृति नगर ,इंदौर स्थित श्री 1008 मुनिसुव्रत दिगंबर जैन मंदिर में होगा। वर्षायोग श्री मुनिसुव्रत दिगम्बर जैन श्रवण संस्कृति धर्मार्थ एवं परमार्थ ट्रस्ट द्वारा करवाया जा रहा है। पढ़िए यह विशेष रिपोर्ट…
इंदौर। आचार्य श्री अभिनंदन सागर जी महाराज के शिष्य अंतर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज और क्षुल्लक अनुश्रमण सागर महाराज का पूज्य वर्षायोग के लिए मंंगल प्रवेश आगामी 5 जुलाई को दोपहर 3 बजे स्मृति नगर ,इंदौर स्थित श्री 1008 मुनिसुव्रत दिगंबर जैन मंदिर में होगा। वर्षायोग श्री मुनिसुव्रत दिगम्बर जैन श्रवण संस्कृति धर्मार्थ एवं परमार्थ ट्रस्ट द्वारा करवाया जा रहा है।
ट्रस्ट के तरुण भैया ने बताया कि मुनि श्री से राजस्थान के पारसोला से विहार कर इंदौर चातुर्मास के लिए पहुंच रहे हैं। उनका बीते 29 जून को पारसोला से इंदौर के लिए विहार हुआ था। वह 284 किमी की पद यात्रा कर आगामी पांच जुलाई को इंदौर पहुंच रहे हैं। पारसोल से निरंतर मुनि के साथ विहार में क्रिश चंदावत पारसोला, तनिषक जैन मूंगाणा चल रहे है ।
Add Comment