दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि (सेंधपा) में वार्षिक मेले का समापन विविध कार्यक्रमों के साथ बुधवार को होगा। अभिषेक, शांतिधारा, महासमिति अधिवेशन सहित अन्य कार्यक्रम होंगे। पढ़िए बकस्वाहा से रत्नेश जैन रागी की यह खबर…
बकस्वाहा। विख्यात श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि (सेंधपा) में वार्षिक मेले का समापन विविध कार्यक्रमों के साथ बुधवार को किया जा रहा है। जैन तीर्थ द्रोणगिरि के उपाध्यक्ष राजेश रागी ने बताया कि गुरुदत्तादि साढ़े आठ करोड़ मुनिराजों की साधना एवं निर्वाण स्थली श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि में 10 फरवरी से त्रि-दिवसीय वार्षिक मेला विविध कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ था। रात्रि में चौबीसी जिनालय परिसर में महाआरती, भक्तामर दीपार्चना के अलावा प्रबंध समिति की क्षेत्र विकास के आवश्यक विभिन्न मुद्दों पर बैठक की जाएगी तथा तीर्थ क्षेत्र की महासमिति का वार्षिक अधिवेशन किया जाएगा
जलविहार अभिषेक के साथ समापन होगा
बुधवार को प्रातः अभिषेक, शांतिधारा, पूजन श्री शांतिनाथ विधान एवं दोपहर में वार्षिक अधिवेशन तथा जलविहार अभिषेक के साथ समापन होगा। द्रोणगिरि ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष श्रेणिक मलैया और मंत्री सुनील घुवारा, प्रबंध समिति के अध्यक्ष कपिल मलैया तथा मंत्री सनत कुटौरा ने सभी सधर्मी बन्धुओं से पधारने तथा वंदना कर सातिशय पुण्यार्जन करने की अपील की है।
Add Comment