नगर जैन समाज को बड़ा सौभाग्य मिला, जब सदी के दो महान गणाचार्य विराग सागर जी एवं आचार्य पुष्पदंत सागर जी महाराज के शिष्य आचार्य प्रज्ञा सागर जी एवं आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज संसघ का महामिलन मोदीजी की नासियां में समाज के सैकड़ों जनों की उपस्थिति में हुआ। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट…
इंदौर। नगर जैन समाज को बड़ा सौभाग्य मिला, जब सदी के दो महान गणाचार्य विराग सागर जी एवं आचार्य पुष्पदंत सागर जी महाराज के शिष्य आचार्य प्रज्ञा सागर जी एवं आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज संसघ का महामिलन मोदीजी की नासियां में समाज के सैकड़ों जनों की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, पवन जैन, मनोज काला, प्रदीप बड़जात्या, पारस पांड्या, योगेन्द्र काला, सुनील गोधा, पदमचंद मोदी, प्रितपाल टोंग्या, मनोज जैन आदि समाज जन मिलन देखकर भाव विभोर हो गए और नमोस्तु शासन जयवंत हो, जब तक सूरज चांद रहेगा मुनियों का सम्मान रहेगा का जय घोष करते हुए भव्य मिलन के साक्षी बने।
Add Comment