सारांश
अशोक नगर अंचल के सबसे बड़े तीर्थ अतिशय क्षेत्र दर्शनोंदय तीर्थ थूवोनजी में श्री दिगम्बर जैन महिला महा समिति का अधिवेशन सम्पन्न हुआ । जानिए विस्तार से ख़बर राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट में….
समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मणीन्द्र जी जैन दिल्ली ने की समारोह के विशेष आतिथ्य नपा अध्यक्ष नीरज मनोरिया डॉ डी के जैन मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा संजीव श्रागर शैलेन्द्र जैन राजेन्द्र चौधरी अशोक गांधी मध्यांचल की अध्यक्ष इन्दू गांधी विषेश रूप उपस्थित थे ।
इस दौरान श्राविका शिरोमणि श्री मति सुशीलाजी पाटनी का सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष मणीन्द्र जैन इन्दू गांधी कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन टींगू मिल उपाध्यक्ष राकेश अमरोद महामंत्री विपिन सिंघाई मंत्री विनोद मोदी राजेन्द्र हलवाई प्रचार मंत्री विजय धुर्रा कोषाध्यक्ष सौरव वाझल आडीटर राजीव चन्देरी द्वारा किया गया ।
समारोह के प्रारंभ में आतिथ्यो द्वारा बड़े बाबा भगवान आदिनाथ स्वामी के दरवार में ध्वजारोहण किया गया चित्र अनावरण अशोक गांधी शैलेन्द्र श्रागर मंजू अजमेरा द्वारा दीप प्रज्वलन श्रीमति अंजू संजीव श्रागर द्वारा किया गया इस दौरान अशोक नगर की नवीन कार्यकारणी को मंच पर शपथ ग्रहण अतिथियों द्वारा कराए । सम्मेद शिखर जी सभी की आस्था से जुड़ा है ।
समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मणीन्द्र जैन दिल्ली ने कहा कि अभी देशभर की जैन समाज जिस विषय पर चिन्तित थी और लगातार किसी ना किसी रूप में सड़कों पर आ रही थी समाज की चिंता को सरकार ने दूर कर दिया इसके लिए हम झारखंड राज्य सरकार व केन्द्रीय सरकार के बहुत आभारी हैं जिन्होंने अहिंसक समाज की बात को सूना और आपके प्रदेश के मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा संस्कृति मंत्री महाराष्ट्र सरकार मंगल प्रभात जी लोढ़ा के साथ हमारी सभी मांगों को अपनी घोषणा में सामिल कर समाज को एक अच्छा सन्देश दिया है।
प्रकृति सुन्दरता से भरा है थूवोनजी
मुख्य अतिथि श्री मति सुशीलाजी पाटनी आर के मार्वेल ने कहा कि महा समिति का अधिवेशन परम पूज्य मुनि पुगंवश्री सुधासागर जी महाराज के सान्निध्य में वर्षो से होता चला आ रहा था । कोरोना काल के बाद पहली बार प्राकृतिक सौंदर्य से भरे दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी में देशभर से महिलाएं जुटी है ।
हमें सांस्कृतिक के साथ रचनात्मक कार्य को आगे बढ़ाकर करना होगा संस्कारित ग्रहणी से ही संस्कारित समाज का निर्माण होगा । इसमें नारी शक्ति की अहम भूमिका होनि चाहिए अधिवेशन का मतलब सिर्फ ऐजेन्डे पर चर्चा नहीं वल्कि की सार्थक परिणाम आना हो । क्षेत्र कमेटी की ओर से विजय धुर्रा ने कहा कि आज यहां देश भर के प्रतिनिधियों का भव्य समागम हुआ ।
हम क्षेत्र कमेटी की ओर से आप सभी का अभिनन्दन करते है नारी शक्ति का सामाजिक विकास में अपूर्व योगदान है इसकी जीवंत प्रस्तुत भी मंच के माध्यम से देखने को मिली ।
नारी शक्ति जो ठान लें वह काम होता है
मध्यांचल की अध्यक्ष इन्दू गांधी ने कहा कि नारी शक्ति जो ठान लें वह काम करके रहती है हमने लोकडाऊन में और फिर वाद में भी सभी गतिविधियों को अच्छी तरह से संचालित किया इसमें हमारी टीम की मंत्री अल्पना सर्राफ सुनीता जैन संध्या जैन इन्द्र पाली का मुझे हर कदम पर साथ मिला डॉ डी के जैन ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं का एक संगठन के रूप में काम करना निश्चित ही सुखद अनुभूति है आज के दौर में युवा पीढ़ी में इन कामों के लिए रुचि कम है फिर भी देशभर से प्रतिनिधियों का आकार भाग लेना कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है
संगठन को हर तरह से मजबूत करना है-मंजू अजमेरा
समारोह में मंजू अजमेरा इन्दौर ने कहा कि संगठन को हर तरह से मजबूत करने के लिए वरिष्ठ जनों का मार्ग अवश्य है दर्शन उन प्राप्त कर कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं शीला डोडिया जयपुर ने कहा कि आज समाजिक संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है श्री दिगम्बर जैन महा समिति के द्वारा देश भर में लागातार काम किया जा रहा है संस्कृतिक क्षेत्र में महिला महा समिति बहुत अच्छा काम कर रही है समारोह का संचालन रश्मि वज ने किया ।
Add Comment