समाचार

कोतवाली के बाहर चक्काजाम, हिंदू संगठन व जैन समुदाय के लोगों ने किया प्रदर्शन: कुलदेवी की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने पर तनाव, आमने-सामने आए दो समुदाय


सोनी समाज की कुलदेवी की मढ़िया व मूर्ति क्षतिग्रस्त होने पर शनिवार की शाम को दो समुदाय आमने-सामने आ गए। सोनी व हिंदू संगठनों ने कोतवाली थाना के बाहर चक्काजाम कर दिया। बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर में सोनी समाज के कुलदेवी के मंदिर में असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ की गई और विरोध करने वाले दो युवकों के साथ मारपीट भी की, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। इसके बाद सोनी व हिंदू समाज के लोग लामबंद हो गए और उन्होंने कोतवाली थाना के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। पढ़िए यह विशेष रिपोर्ट…


सागर। सोनी समाज की कुलदेवी की मढ़िया व मूर्ति क्षतिग्रस्त होने पर शनिवार की शाम को दो समुदाय आमने-सामने आ गए। सोनी व हिंदू संगठनों ने कोतवाली थाना के बाहर चक्काजाम कर दिया। बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर में सोनी समाज के कुलदेवी के मंदिर में असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ की गई और विरोध करने वाले दो युवकों के साथ मारपीट भी की, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। इसके बाद सोनी व हिंदू समाज के लोग लामबंद हो गए और उन्होंने कोतवाली थाना के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली टीआई नवीन जैन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही दूसरा पक्ष भी सक्रिय हो गया और महिलाओं व पुरुषों के साथ वे भी कोतवाली थाना के सामने जमा हो गए। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की निष्क्रियता की वजह से दोनों पक्ष थाने के सामने ही टकराव की स्थिति में आ गए। भीड़ में शामिल जैन समाज के एक युवक ने खुद को आग के हवाले करने की कोशिश की, जिसको पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया। दोनों पक्ष के चार घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस के आला अफसरों की नींद टूटी और मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भेजा गया। कई स्थानों पर तोड़फोड़ बताया जा रहा है कि कोतवाली के सामने हुए प्रदर्शन के बाद दोनों पक्षों ने ही रात में अलग-अलग स्थानों पर नारेबाजी की और कुछ दुकानों के शटरों में पत्थरबाजी भी की। हालांकि रात के समय पुलिस गश्त पर रही।

दो सौ साल पुरानी बताई जा रही मढ़िया

सोनी व हिंदू संगठनों ने बताया कि बड़ा बाजार की जड़िया वाली गली में करीब 200 साल पुरानी सोनी समाज की कुलदेवी की मढिया है, जहां पर जैन समाज के लोग अपना धार्मिक स्थल बना रहे हैं। समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि शनिवार को कुछ नकाबपोश युवकोंने मढिया में तोड़फोड़ की और मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। रोकने पर आरोपियों ने सोनी समाज के 2 युवकों से मारपीट कर घायल कर दिया।

आश्वासन के बाद भड़क गया जैन समाज 

पुलिस ने जब मढ़िया के पुनर्निर्माण का आश्वासन दिया तो इस बात से जैन समाज आक्रोशित हो गया। समाज के लोग कोतवाली के पास जमा हो गए। दोनों समुदाय एक स्थान पर होने से तनाव की स्थिति बन गई। कोतवाली के सामने जब दोनों पक्ष जमा हुए तो पुलिस सिर्फ मूक-बधिर बनी रही।

 छोटे कर्मचारियों पर की कार्रवाई

मामले में पुलिस ने मोनू महाकाल, आदर्श जैन सहित अन्य अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज की है। वहीं प्रदर्शन में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास करने वाले नीरज जैन नाम के युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों ने धार्मिक स्थल के पास ड्यूटी में लापरवाही करने पर एक प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक को लाइन अटैच किया है।

माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग

शनिवार को बरियाघाट में गौड़ बब्बा या क्षेत्रपाल जी मंदिर में हुई तोड़फोड़ गलत है और इस मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। दरअसल यह हनुमान जी या क्षेत्रपाल जी का जो मंदिर है। इस मंदिर को भव्य मंदिर बनाने पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई थी। यह बात पूर्व विधायक सुनील जैन ने रविवार को जैन समाज की ओर से मोराजी में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कही। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जड़िया परिवार से चर्चा भी हो चुकी थी। लेकिन असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। जैन ने कहा कि प्रशासन भी नहीं चाहता था कि मामले का हल हो । उन्होंने बताया कि मैंने स्वयं प्रशासन के लोगों व सीएसपी से दोनों पक्षों के चार-चार लोगों को बैठाकर चर्चा के माध्यम से मामले को सुलझाने कहा था लेकिन अधिकारियों ने दिलचस्पी नहीं ली। जैन ने सोशल मीडिया के माध्यम से अनर्गल पोस्ट डालकर माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर सागर रविवार को दोनों पक्षों के लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन दिए और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान ज्ञापन देने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

7 साल पहले महाकाल हिंदू संगठन से हटाया गया था मोनू

1 आरोपी मोनू जैन पंतनगर निवासी मोनू जय महाकाल हिंदू संगठन से लंबे समय तक जुड़ा रहा। 7 साल पहले उसे संगठन से हटा दिया गया है। संगठन के अध्यक्ष शुभम शुक्ला ने विज्ञप्ति जारी कर यह बात कही।

दोनों पक्षों ने सौंपे ज्ञापन, कहा- मंदिर में तोड़फोड़ गलत, सख्त कार्रवाई हो

सराफा बाजार में हुई सकल हिंदू संगठन के बैनर तले बैठक में अनेक लोग शामिल हुए। बैठक में चर्चा के बाद संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि जिस मंदिर की जमीन को हथियाने के लिए तोड़फोड़ की गई है उस मंदिर को ससम्मान हिंदुओं को सौंपा जाए। जिन लोगों ने जानबूझकर मंदिर में तोड़फोड़ की है उनकी सीसीटीवी के माध्यम से पहचान कर सभी को गिरफ्तार किया जाए। इन सभी पर सागर के सौहार्द्र को बिगाड़ने की धारा लगाई जाए। बैठक में पूर्व महापौर अभय दरे, महंत नरहरिदास, विहिप के जिलाध्यक्ष अजय दुबे, उमेश सराफ, कमलेश सोनी, याकृति जड़िया, गोविंद जड़िया, कौशल यादव, शैलेंद्रसिंह आदि सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को भी शहर बंद का आह्वान करने की बात कही गई। वहीं दूसरे पक्ष की बैठक मोराजी क्षेत्र में हुई और सागरोदय तीर्थ क्षेत्र के लेटर हेड पर जिला कलेक्टर को संबोधित ज्ञापन एएसपी को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि 4 जनवरी की दोपहर असामाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्रपाल – जी मंदिर चकराघाट में तोड़फोड़ की गई जिसकी निंदा करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की जाती है। इसके अलावा विशेष समुदाय के लोगों द्वारा जैन मंदिर में तोड़फोड़ की गई व वैमनस्य फैलाया गया। जैन समाज का प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रपाल मंदिर का निरीक्षण करने गया तो पाया कि मंदिर की दीवार क्षतिग्रस्त हुई है मूर्ति सुरक्षित है। उपद्रवियों ने शनिवार रात में जैन मंदिरों के समक्ष तोड़फोड़ की थी।

पुलिस बल तैनात 

किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। 100 से अधिक लाइन का बल और थानों के पुलिसकर्मी व अधिकारी तैनात हैं।लोगों को जागरुक होना होगा कि वह किसी के बहकावे में न आएं। अफवाहों पर ध्यान न दें, पैनी नजर है।

– विकास शाहवाल, एसपी सागर 

(साभार-दैनिक भास्कर, पत्रिका)

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें