ललितपुर.अशोक जैन | अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद की ओर से 44वां विराट दिव्यांग कैम्प रविवार 2 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे कोतवाली के पास रैन बसेरा, ललितपुर में लगाया जाएगा ।परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि अवीर जैन व दिव्या जैन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में श्रीमती शबनम जैन परिवार ( मै. महावीर ट्रांसमिशन ) नोएडा के सहयोग से आयोजित इस कैम्प में दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ व पैर, पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, ऑर्थोशोज़, स्टिक आदि के अतिरिक्त श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र आदि प्रदान करने के लिए नाप ली जाएगी और 16 अक्टूबर को यहीं ये उपकरण वितरित किए जाएंगे ।
कैम्प संयोजक समकित जैन के अनुसार इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ मुख्य अतिथि, विधायक राम रतन कुशमवाहा विशिष्ट अतिथि व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे. एस. बक्शी, उद्घाटकर्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे । नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रजनी घनश्याम साहू, कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी । विदित है कि परिषद सोनागिर में ऐसे दिव्यांग कैम्प पूर्व में भी लगा चुकी है ।