समाचार

विधि विधान से भरे तपस्वियों ने तपस्या के कलश : विजय तिलक के साथ होगा तपस्या का आगाज


नगर में ज्ञानतत्व तपोमय चातुर्मास के अंतर्गत आज पूज्य साध्वीश्री तत्वलताश्रीजी महाराज साहब आदि ठाणा 4 की पुनीत निश्रा में विधिकारक विपिनिभाई द्वारा मेघनगर श्रीसंघ में भद्रतप एवं सिद्धितप आराधना का कलश आज विधि विधान से भरवाए गए, जिसमें लगभग 63 से अधिक पुण्यशालियों ने तपस्या का कलश भरते यही भाव व्यक्त किए कि,अपनी तप आराधना गुरुकृपा से निर्विघ्न संपन्न हो। पढ़िए जीवन लाल जैन की रिपोर्ट…


मेघनगर। नगर में ज्ञानतत्व तपोमय चातुर्मास के अंतर्गत आज पूज्य साध्वीश्री तत्वलताश्रीजी महाराज साहब आदि ठाणा 4 की पुनीत निश्रा में विधिकारक विपिनिभाई द्वारा मेघनगर श्रीसंघ में भद्रतप एवं सिद्धितप आराधना का कलश आज विधि विधान से भरवाए गए, जिसमें लगभग 63 से अधिक पुण्यशालियों ने तपस्या का कलश भरते यही भाव व्यक्त किए कि,अपनी तप आराधना गुरुकृपा से निर्विघ्न संपन्न हो।

आज पुण्य सम्राट की मासिक पुण्यतिथि के शुभ पर इन दोनों तपस्या का विजय तिलक के साथ आगाज होगा। सभी तपस्वियों को विजय तिलक करने का लाभ नरेन्द्र, राहुल, आरव रांका परिवार ने लिया, वही तपस्वियों को अक्षत और श्रीफल से वधाने का लाभ सोहनलालजी, राहुलजी, रिदीतजी, दीर्घजी रूनवाल परिवार ने लिया।

करवड़ से श्री भांडव पुर, नाकोड़ा जी आदि तीर्थ के सपत्नीक पैदल यात्रा पूर्ण कर सीधे साध्वी जी के दर्शन हेतु पधारे। ललित एवं निता भरगट के प्रवचन में 01 माह के बहुमान के लाभार्थी परिवार घेवर मल मोदी, राजेश भंडारी, बिमल मुथा, शांतिलाल लोढ़ा द्वारा किया गया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें