आगरा में 17 फरवरी को मोती कटरा स्थित श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर में सर्वांगभूषण आचार्य श्री चैत्यसागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में श्री मुनिसुव्रतनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस के अवसर पर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा हुई । विस्तार से पढ़िए आगरा से हमारे सहयोगी शुभम जैन की रिपोर्ट
कार्यक्रम में प्रथम बार अरिष्ट निवारक मुनिसुव्रतनाथ विधान एवं निर्वाण लाडू महोत्सव का आयोजन बड़े ही भक्तिभाव के साथ किया गया । जिसमें भक्तों ने कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान मुनिसुव्रतनाथ की प्रतिमा का स्वर्ण कलशों से अभिषेक एवं शातिधारा के साथ किया। भक्तों ने विधानाचार्य शुभम भैया जी के कुशल निर्देशन में मंत्रोच्चार के साथ श्रीजी के चरणों में अर्घ्य समर्पित करते हुए मुनिसुव्रतनाथ विधान की मांगलिक क्रियाएं सम्पन्न की । इसके बाद भक्तों ने निर्वाण काण्ड का वाचन कर प्रभु के चरणों में 20 किलो का निर्वाण लाडू समर्पित किया । मन्दिर में प्रभु के जयकारों से सारा वातावरण गूंज उठा ।
कार्यक्रम में गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर निर्वाण कल्याणक महोत्सव में राकेश जैन परदे वाले, विवेक जैन,अनंत जैन,हुकुम जैन,पवन जैन,अनिल जैन,अजित जैन,सुनील जैन,मीडिया प्रभारी शुभम-जैन,संजीव जैन,अर्चना जैन,डॉली जैन बुलबुल जैन,शशि जैन,पायल जैन,समस्त मोती कटरा सकल दिगम्बर जैन समाज बड़ी संख्या में सम्मलित होकर धर्म लाभ लिया ।
Add Comment