समाचार

जयपुर के सुरेश शाह 20 अप्रैल को मंदसौर में दीक्षा लेंगे: परिजनों ने विभिन्न नगरों में किया अभिनंदन 


जयपुर के सुरेश शाह 20 अप्रैल को आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी महाराज के कर कमलों से मंदसौर में दीक्षा लेंगे। परिजनों द्वारा अभिनंदन कर श्रीफल, सूखे मेवे फल आदि से गोद छोल भरकर शॉल श्रीफल माला से अभिनंदन कर वैराग्य भावों की अनुमोदना की गई। जयपुर से पढ़िए राजेश पंचोलिया से यह खबर…


जयपुर। नगर के गौरव 75 वर्षीय भरे-पूरे परिवार के सन 1950 में जन्मे सुरेश शाह 20 अप्रैल को आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी महाराज के कर कमलों से मंदसौर में दीक्षा लेंगे। कपूरी देवी रतनलाल के पुत्र दीक्षार्थी सुरेशचंद शाह, मालवीय नगर, जयपुर (मुनि श्री हितेंद्र सागरजी महाराज के गृहस्थ अवस्था के पिताजी) की 13 अप्रैल को मालवीय नगर, शास्त्री नगर, श्याम नगर, सूर्य नगर, मानसरोवर, सांगानेर जैन मंदिर सहित अनेक मंदिरों, निवाई में बोली नगर आदि में परिजनों द्वारा अभिनंदन कर श्रीफल, सूखे मेवे फल आदि से गोद छोल भरकर शॉल श्रीफल माला से अभिनंदन कर वैराग्य भावों की अनुमोदना की गई।

रत्नत्रय के प्रतीक तीसरे पुत्र श्री महेंद्र ने बाल ब्रह्मचारी होकर आचार्य श्री वर्धमान सागर जी से वर्ष 2006 में पहले क्षुल्लक फिर वर्ष 2009 में मुनि दीक्षा ग्रहण कर मुनि श्री हितेंद्र सागर जी के रूप में धर्म प्रभावना कर रहे हैं। संसार में रचे-बसे गृहस्थ द्वारा दीक्षा लेना प्रशंसनीय है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें