समाचार

आदिनाथ जैन मंदिर में भजन प्रतियोगिता संपन्न:  सुंदर भजनों की प्रस्तुति ने मन मोहा

सभी प्रतियोगियों ने एक से एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया । सभी लोगों ने सम्मेद शिखर जी के ऊपर भजनों की प्रस्तुति दी। भजन किसी ने जीवन है पानी की बूंद ,किसी ने जप लो अरिंहता शानदार प्रस्तुति दी। अंत में सभी प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित किये गए ।

उक्त कार्यक्रम में महिला, पुरुष, बच्चे एवं युवा साथी सम्मिलित हुए ।। इस भजन प्रतियोगिता के आयोजन कर्ता पुरूस्कार वितरण कर्ता अमित टकसारी एवं विकास जैन टायर बाले, श्री दिगम्बर सोशल ग्रुप अम्बाह, मंच संचालन राहुल जैन , आकाश जैन, सहयोग कर्ता श्री दिगम्बर जैन समाज अम्बाह,व्यवस्थापक श्री अरिहंत सेवा मंडल, वीतराग शासन बालिका मंडल थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
2
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें