समाचार

विद्यार्थी प्रकृति स्वच्छता और सांस्कृतिक विरासत रखेंगे सुरक्षित: संजीवनी पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में दिखाया संदेश


इंदौर के रविंद्र नाट्यगृह में संजीवनी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसमें प्रकृति की रक्षा, स्वच्छता, कला और संस्कृति की सुरक्षा पर आधारित प्रस्तुतियों ने उपस्थित जन समुदाय का मनमोह लिया। इस अवसर पर विधायक महेंद्र हार्डिया मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इंदौर से पढ़िए यह खबर…


इंदौर। रविंद्र नाट्यगृह में संजीवनी पब्लिक स्कूल के संपन्न वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों ने नृत्य नाटिका और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रकृति की देखभाल, स्वच्छता, भारत की समृद्ध कला एवं सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और उसे सुरक्षित रखने का संदेश दिया। जिसे देख अभिभावक और अतिथि भाव विभोर हो गए।

यह रहे अतिथि

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र हार्डिया एवं विशिष्ट अतिथि पार्षद राजीव जैन, सांसद प्रतिनिधि रितेश पाटनी, मीना अग्रवाल एवं राजश्री पाटनी थे।

विधायक ने कार्यक्रम को सराहा

धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर विधायक हार्डिया ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को शिक्षा एवं संस्कृति के माध्यम से देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

प्राचार्य स्मिता ने स्वागत संबोधन दिया

कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य स्मिता जैन ने स्वागत संबोधन दिया। अतिथियों का स्वागत किया। संचालन विद्यालय छात्रा अंजलि वरोद, जाह्न्वी कुमावत, वंशिका शर्मा एवं हर्षित सिसोदिया ने किया। आभार शिक्षिका कीर्ति खरचे और प्रिया शेखावत ने माना।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
6
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें