लार गांव में शनिवार दोपहर में आचार्यश्री वसुनंदी जी महाराज की शिष्या सौम्या दीदी एवं विनयप्रभा दीदी सहित दीक्षार्थियों की भव्य बिनौली यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान श्रावक-श्राविकाओं ने जगह-जगह दीक्षार्थियों की गोद भराई की। विनयप्रभा दीदी एवं पुत्री सौम्या दीदी 23 अप्रैल को अन्य दीक्षार्थियों के साथ अजमेर (राजस्थान) में आचार्य वसुनंदी महाराज से जैनेश्वरी दीक्षा ग्रहण करेंगी। बड़ागांव से पढ़िए मुकेश जैन की यह खबर…
बड़ागांव धसान। निकटवर्ती लार गांव में शनिवार दोपहर में आचार्यश्री वसुनंदी जी महाराज की शिष्या सौम्या दीदी एवं विनयप्रभा दीदी सहित दीक्षार्थियों की भव्य बिनौली यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान श्रावक-श्राविकाओं ने जगह-जगह दीक्षार्थियों की गोद भराई की। आचार्य वसुनंदी महाराज की शिष्या सौम्या दीदी एवं विनयप्रभा दीदी दीक्षार्थी बहनों की बिनौली यात्रा सानंद संपन्न हुई। बम्होरी निवासी शीलचंद्र जैन की पत्नी विनयप्रभा दीदी एवं पुत्री सौम्या दीदी 23 अप्रैल को अन्य दीक्षार्थियों के साथ अजमेर (राजस्थान) में आचार्य वसुनंदी महाराज से जैनेश्वरी दीक्षा ग्रहण करेंगी।
जय-जय गुरुदेव के जयकारे गूंजे
बिनौली यात्रा जैन मंदिर प्रांगण से होते हुए नगर का भ्रमण करते हुए मार्गों पर जय-जय गुरुदेव के जयकारे गूंजते रहे। बिनौली यात्रा में महिला मंडल का दिव्य घोष की प्रस्तुति से सुसज्जित दिव्य दीक्षार्थियों का रथ शोभा बढ़ा रहा था। वहीं जैन सुमित कला मंडल के दिव्यघोष ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। दीक्षार्थियों की मंगल विदाई हुई। इस मौके पर अरविंद जैन, ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक प्राची जैन, कमल कुमार शास्त्री, नरेंद्र जैन, वीरेंद्र जैन, मुकेश जैन, निरंजन जैन, पुष्पेंद्र जैन, अनिल सापोन, विजय जैन, पवन जैन, श्रावण जैन, अभिषेक जैन, मयंक जैन दीपू, संतोष जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Add Comment